Move to Jagran APP

बस्ती से अपराध की चार संक्षिप्त खबरें

मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने पीड़ित महिला से पूछताछ की।

By JagranEdited By: Published: Mon, 26 Oct 2020 11:17 PM (IST)Updated: Mon, 26 Oct 2020 11:17 PM (IST)
बस्ती से अपराध की चार संक्षिप्त खबरें
बस्ती से अपराध की चार संक्षिप्त खबरें

चोरी की नीयत से घर में घुसा युवक धराया

loksabha election banner

जासं, परशुरामपुर, बस्ती: परशुरामपुर बाजार में सोमवार की सुबह टहल कर लौट रहे एक दुकानदार ने दुकान में चोरी करते एक युवक को पकड़ लिया। परशुरामपुर निवासी शिवशंकर ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह रोज की तरह भोर में टहलने के लिए निकले थे। जब वापस लौटे तो दुकान का दरवाजा खुला देख दंग रह गए। अंदर पहुंचे तो वहां कस्बे का ही एक युवक गल्ले से रुपये निकाल रहा था। शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंच गए और उसे पकड़ लिया। वहीं बाहर खड़े दो लोग साथी को फंसता देख मौके से भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक परशुरामपुर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच पड़ताल की जा रही है।

..........

बाइक सवार युवकों ने महिला का जेवर छीना

जासं गायघाट, बस्ती : कलवारी थाना क्षेत्र के पाऊं गांव के उत्तर रविवार को बाइक सवार तीन युवकों ने बुजुर्ग महिला का कर्णफूल व नाक की कील निकाल लिया। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने पीड़ित महिला से पूछताछ की।

पाऊं से राजपुर जाने वाले मार्ग पर बाइक सवार तीन युवकों ने सामने से आ रही महिला के पास बाइक रोक दी। पीछे बैठा युवक नीचे उतरा और जबरन महिला के कानों से सोने का कर्णफूल और नाक की कील आ निकाल ली। उसमें लगा पेंच महिला को देकर तीनों प्रतापीपुर की ओर भाग निकले। महिला की शोर सुनकर लोग इकट्ठा हुए, मगर तब बदमाश भाग चुके थे। रोती हुई महिला घर पहुंची और स्वजनों से आपबीती बताई। थानाध्यक्ष बिदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि शाम करीब चार बजे घटना की सूचना मिली। मामला प्रथमदृष्टया संदिग्ध लग रहा है। जांच की जा रही है।

.........

शटर का ताला तोड़कर सामान व नकदी चोरी

जासं रुधौली, बस्ती: वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के परसालाल शाही चौराहे पर स्थित एक हार्डवेयर की दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने नकदी व अन्य सामान चुरा लिया। सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के मझौवामीर निवासी दुकान मालिक जगदीश प्रसाद गुप्ता जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है। दुकान से 8570 रुपये नकदी के साथ कुछ अन्य सामान गायब थे।

......

मधुमक्खी के हमले में संविदा लाइनमैन घायल

जासं, रुधौली, बस्ती: विद्युत सब-स्टेशन गॉऊखोर में तैनात संविदा लाइन मैन मधुमक्खी के हमले में घायल हो गया। उसे साथी लाइनमैन किसी तरह बचाकर चिकित्सक के पास ले गए।

वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के पिपरा जप्ती गांव निवासी संविदा लाइनमैन रामआज्ञा भारती सोमवार की सुबह बनकटा के पास विद्युत फाल्ट ठीक कर रहे थे। तभी झाड़ियों से निकलकर मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला बोल दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.