Move to Jagran APP

धूमधाम से मनाया गया 74 वां स्वतंत्रता दिवस

तहसील भवन में एसडीएम और क्षेत्राधिकारी कार्यालय में सीओ ने किया झंडारोहण

By JagranEdited By: Published: Sun, 16 Aug 2020 10:18 PM (IST)Updated: Sun, 16 Aug 2020 10:18 PM (IST)
धूमधाम से मनाया गया 74 वां स्वतंत्रता दिवस
धूमधाम से मनाया गया 74 वां स्वतंत्रता दिवस

हर्रैया बस्ती : कोरोना खौफ के बीच 74 वां स्वतंत्रता दिवस शनिवार को हर्षोल्लासपूर्वक हर्रैया तहसील क्षेत्र में मनाया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए शहीदों को नमन कर उनको याद किया गया। इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य आयोजन नहीं हुए। हालांकि सभी कार्यालयों को खूब सजाया गया था।

loksabha election banner

नए तहसील भवन में एसडीएम आनंद श्रीनेत व तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप ने झंडारोहण किया। क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर सीओ एसपी सिंह, थाना भवन में थानाध्यक्ष सर्वेश राय और नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता व इओ/ एसडीएम अनुपम मिश्रा द्वारा झंडारोहण किया गया।

ब्लाक कार्यालय में प्रमुख योगेंद्र सिंह, बीडीओ उमाशंकर सिंह, उपनिबंधक कार्यालय पर रजिस्टार जीतेन्द्र कुमार तिवारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डा.आरके सिंह, रामकुमार विक्रम सिंह इंटर कालेज में संरक्षक एस.डी.सिंह, गजाधर सिंह अंगद सिंह इंटर कालेज में प्रधानाचार्य सुभाष तिवारी, हाजी मोहम्मद अमीन इंटर कालेज में संरक्षक मोहम्मद शहजाद, कैलवरी आइडियल स्कूल में प्रधानाचार्या सुजाता मसीह, डीआरसी राष्ट्रीय सैनिक विद्यालय में प्रधानाचार्य महंतराम वर्मा, श्रीनिवास श्रीभगवान मिश्र इंटर कालेज डुहवा मिश्र में प्रबंधक शीतला प्रसाद मिश्र तथा करुणाकर मिश्र, एसडी चिल्ड्रेन स्कूल सहराएं में प्रबंधक चन्द्रमणि पांडेय, किसान लघु माध्यमिक विद्यालय बेलाड़े शुक्ल में प्रबंधक राजेश पांडेय, राजीव दीक्षित चिकित्सालय पर डा.दीनानाथ पटेल, एकांश अस्पताल पर डा.भोला पांडेय, विशाल नर्सिंग होम डा.हरिओम श्रीवास्तव, पशु चिकित्सालय पर उप चिकित्साधिकारी एसपी यादव, गुरुकुल एकेडमी में प्रधानाचार्य सुबेदार वर्मा व योगेश कसेरा, वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर रेंजर विनोद कुमार नायक, बीईओ कार्यालय एबीएसए सुभाष वर्मा व ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, यूनियन बैंक पर शाखा प्रबंधक तबस्सुम, यूपीएस हरिहरपुर में प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

दुबौलिया ब्लाक में ब्लॉक प्रमुख गीता यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राजेंद्र जायसवाल, आरके साइंस इंटर कॉलेज चुइलबाबू तुर्कीपुर में दुबौलिया थाना प्रभारी अनिल कुमार ने प्राथमिक विद्यालय समौड़ा में प्रधान प्रतिनिधि जीतेंद्र शुक्ल के साथ, दुबौलिया में प्रधान संघ अध्यक्ष अनिल सिंह, विवेकानंद इंटर कॉलेज दुबौलिया में डॉ.हरेंद्र सिंह, कटरिया में अनिल सिंह कटरिया, जेडी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज राकेश दूबे, ऐडी एकडमी धरमूपुर में ई.श्वेतांक शेखर सिंह, आदर्श बाल शिक्षा निकेतन में लाखन सिंह, आराजी डूही एहतमाली में फुर्तीराम ने,केपीएचआर इंटर कालेज बैरागल पूरेउपाध्याय में विनय पाठक, राजबलराजी देवी इ.का.अरखापुर चिलमा बाजार के प्रबंधक धर्मेंद्र चौधरी ने झण्डारोहण किया। परशुरामपुर विकासखंड मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू सिंह, किसान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर बृजेश कुमार पासवान, प्रा.वि.ढेबरहिया विद्यालय पर आजाद गुप्ता, बिलारी भीटी में सतीश चंद्र मिश्रा, कड़सरा में कृष्ण कुमार सिंह उर्फ बब्लू, सुकरौली में झपसी प्रधान, इटवा में आरती देवी, बरहपुर में सुधांशु पाण्डेय, नागपुर में विजयपाल वर्मा तथा वरिष्ठ समाज सेवी अरविद सिंह ने झंडारोहण कार्यक्रम कर आजादी दिलाने वाले शहीदों को याद कर नमन किया।

कप्तानगंज ब्लाक मुख्यालय पर प्रमुख प्रतिनिधि पिटू सोनकर,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. विनोद कुमार, थाना में एसओ हरेकृष्ण उपाध्याय,भारतीय स्टेट बैंक में शाखा प्रबंधक अमित कुमार श्रीवास्तव,महुआ मिश्र विद्यालय में प्रधान संघ के अध्यक्ष कपिलदेव चौधरी, मां गायत्री इंटर कॉलेज पर प्रबंधक अशोक कुमार मिश्र, रिपब्लिक स्कूल पर प्रबंधक अनिल कुमार तिवारी,अभिलाषा स्कूल पर प्रधानाचार्य कुंदन मणि त्रिपाठी, इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज पर प्रबंधक राकेश त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। महराजगंज क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। पुलिस चौकी महराजगंज पर चौकी इंचार्ज दीपक सिंह, प्राथमिक विद्यालय रजौली में ग्राम प्रधान राजा ओझा, प्राथमिक विद्यालय निपानिया में प्रधानाचार्य अखिलेश सिंह,सकरदहा में योगेश सिंह,उभाई में प्रमोद तिवारी ने झंडारोहण किया। पंडित चतुर्भुज तिवारी इंटर कॉलेज कप्तानगंज में प्रधानाचार्य अनिल तिवारी,अन्नपूर्णा इंटर कॉलेज मानपुर में प्रबंधक नरेंद्र त्रिपाठी,एसडी एकेडमी कौड़ीकोल में प्रबंधक अनिल उपाध्याय ने झंडारोहण किया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.