Move to Jagran APP

टीईटी परीक्षा के लिए बनाए गए 35 केंद्र

दो पालियों की परीक्षा में शामिल होंगे 24978 अभ्यर्थी

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Nov 2018 10:49 PM (IST)Updated: Thu, 15 Nov 2018 10:49 PM (IST)
टीईटी परीक्षा के लिए बनाए गए 35 केंद्र
टीईटी परीक्षा के लिए बनाए गए 35 केंद्र

बस्ती : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 को नकल रहित संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई हैं। 18 नवंबर को यह दो पालियों में होगी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर बाद 12:30 बजे तक 35 परीक्षा केंद्रों पर होगी। उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा अपरान्ह 3 बजे से 5:30 बजे तक 15 केंद्रों पर होगी।

loksabha election banner

बस्ती जनपद में कुल 24978 अभ्यर्थी आवंटित किए गए हैं। पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए जिलाधिकारी डा. राजशेखर खुद मानीट¨रग कर रहे हैं। बुधवार

को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। सुबह की पाली में प्राथमिक विद्यालय स्तर के अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता की परीक्षा देंगे। इसमें 16972 प्रशिक्षु शामिल होंगे। द्वितीय सत्र की परीक्षा 15 केंद्रों पर कराई जाएगी। इसमें जूनियर विद्यालय स्तर के 8006 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। हरेक केंद्र पर पर्यवेक्षक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक बृजभूषण मौर्य ने बताया कि परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए पांच सचल दल गठित किए गए हैं। पूरी सख्ती के साथ दोनों सत्र की परीक्षा कराई जाएगी।

--------------------

परीक्षा केंद्र पर यह लेकर जाना प्रतिबंधित

परीक्षा केंद्र के भीतर परीक्षार्थियों को मोबाइल,कलकुलेटर,वायरलेस ईयर फोन,,कोई भी यांत्रिक डिवाइस,सादा पेपर और किताबें लेकर जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। जांच के बाद ही परीक्षार्थी केंद्र के भीतर प्रवेश कर सकेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने के दस मिनट बाद परीक्षा कक्ष में किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थी केवल काले बाल प्वाइंट पेन से समस्त प्रविष्टियों को भरेंगे। इसके अतिरिक्त कोई अन्य पेन का प्रयोग नहीं करेंगे।

परीक्षा देने जाते समय ध्यान देने योग्य बातें

परीक्षार्थी निर्धारित समय पर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। परीक्षा देने जाते समय परीक्षार्थी प्रवेश पत्र,प्रशिक्षण प्रमाण पत्र,अंक पत्र की मूल प्रति अथवा जिसका मूल प्रमाण पत्र या अंक पत्र किसी संस्था में जमा है,वह इसकी प्रमाणित प्रति तथा फोटो पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएंगे। यह तीनों दस्तावेज लेकर न जाने वाले परीक्षा नहीं दे सकेंगे। प्रश्न पुस्तिका साथ लेकर जा सकेंगे परीक्षार्थी

कक्ष निरीक्षक ओएमआर की मूलप्रति एवं प्रथम कार्बन प्रति परीक्षार्थियों से प्राप्त करने के बाद ही उन्हें कक्ष से बाहर जाने की इजाजत देंगे। परीक्षार्थी परीक्षा के उपरांत प्रश्न पुस्तिका एवं ओएमआर की द्वितीय कार्बन कापी अपने साथ लेकर जा सकेंगे यह विद्यालय बनाए गए परीक्षा केंद्र

टीईटी परीक्षा केंद्र के लिए नामित विद्यालयों में बाबूराम जयजय राम इंटर कालेज महुड़र, आनंद इंटर कालेज बेलहरा, खैर इंटर कालेज, बेगम खैर ग‌र्ल्स इंटर कालेज, जीआरएस इंटर कालेज, शिवहर्ष किसान इंटर कालेज, सेंट्रल एकेडमी सिविल लाइन, श्री कृष्ण पांडेय इंटर कालेज, ग‌र्ल्स इंटर कालेज, कपिल गंगा पब्लिक स्कूल, महिला महाविद्यालय, डान वास्को स्कूल, सरवस्ती विद्या मंदिर रामबाग, सेंट जेवियर्स हाईस्कूल, उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, यूनिक साइंस एकेडमी, जीआइसी बस्ती, ओमनी इंटरनेशनल स्कूल फुटहिया, केआइसी मरहा कटया, श्रीराम पब्लिक स्कूल पुराना डाकखाना, एपीएनपीजी कालेज,आर्य कन्या इंटर कालेज, दी सीएमएस स्कूल, जनता शिक्षा निकेतन इंटर कालेज ओड़वारा,गन्ना विकास इंटर कालेज मुंडेरवा, हंसराज लाल इंटर कालेज गनेशपुर, इंदिरा गांधी इंटर कालेज कप्तानगंज, नेशनल इंटर कालेज हर्रैया, बीआर इंटर कालेज हर्रैया, कृषक इंटर कालेज बेलाड़ी, शिव मोहर नाथ जनता इंटर कालेज नगर बाजार, सरस्वती शिशु मंदिर उमावि शिवा कालोनी, सरला इंटरनेशनल एकेडमी शामिल हैं। आज फिर डीएम करेंगे बैठक

टीईटी परीक्षा की तैयारियों की जिलाधिकारी शुक्रवार को फिर से समीक्षा करेंगे। गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में पूरे दिन इसको लेकर तैयारियां की जाती रहीं। इस बैठक में परीक्षा संपन्न कराने को लगाए गए सेक्टर,स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र पर्यवेक्षक ही शामिल होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.