Move to Jagran APP

अपमानजनक टिप्पणी पर भड़के सपा नेता

सोशल साइट पर सपा नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर बदनाम करने की कोशिश की गई।

By JagranEdited By: Published: Tue, 02 Oct 2018 09:06 AM (IST)Updated: Tue, 02 Oct 2018 01:07 PM (IST)
अपमानजनक टिप्पणी पर भड़के सपा नेता
अपमानजनक टिप्पणी पर भड़के सपा नेता

जागरण संवादाता, बरेली : सोशल साइट पर सपा नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर बदनाम करने की कोशिश की गई। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपित पर मुकदमे की मांग गई।

loksabha election banner

कैंट के गांव चेत गोटिया निवासी योगेश सिंह यादव समाजवादी पार्टी में प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि फेसबुक पर फेसबुक पर अजीत सिंह व राजकिशोर यादव के नाम से दो आइडी चल रहीं। दोनों से उनके खिलाफ लगातार अपमानजनक शब्द लिख रहे हैं, जिससे उनकी छवि खराब हो रही है। वे दोनों पूर्व जिला महासचिव प्रमोद विष्ट के खिलाफ भी फेसबुक पर अपमानजनक पोस्ट लिख रहे। एसएसपी से मुलाकात करने वालों में राष्ट्रीय महासचिव सूरज यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष जफर बेग, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य योगेश यादव, जिला महासचिव प्रमोद विष्ट, पूर्व महासचिव संजीव यादव, पार्षद गौरव सक्सेना, हरीशंकर यादव आदि मौजूद रहे। घर स्वच्छ रखते हैं, सड़क पर भी कूड़ा न फेंके

जागरण संवाददाता, बरेली : स्वच्छ भारत के बिना सुंदर भारत की परिकल्पना नहीं हो सकती। जैसे अपने घरों को स्वच्छ रखते हैं ठीक उसी तरह सड़क पर कूड़ा-कचरा न फेंककर स्वच्छ बनाया जा सकता है। शहर विधायक डॉ.अरुण कुमार ने परिवहन विभाग के संभागीय कार्यालय में स्वच्छ पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम में ये बातें कहीं। उन्होंने बताया कि पॉलीथिन में खाना, ब्लेड, कील आदि न फेंके। जानवर इन्हें खाकर बीमार और घायल हो जाते हैं। विधायक ने सरकारी कर्मचारियों से भी दफ्तर या प्रांगण में पान-गुटखा खाने को बिलकुल गलत बताया। अक्टूबर भर सड़क सुरक्षा जागरूकता

वहीं, परिवहन महकमे का सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम भी एक अक्टूबर से शुरू हुआ। परिवहन अधिकारियों द्वारा आयोजित ऑटो रैली कार्यालय से अयूब खां चौराहा होते हुए गांधी उद्यान पर समाप्त हुई। एआरटीओ प्रशासन आरपी सिंह एआरटीओ प्रवर्तन उदयवीर सिंह ने लोगों को दोपहिया वाहनों में हेलमेट और चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट की उपयोगिता के बारे में बारीकी से समझाया। वहीं, एसपी ट्रैफिक सुभाष गंगवार ने लोगों से कहा कि दुर्घटना में कोई घायल होने पर उसकी मदद करें, मदद करने वालों से पुलिस कोई पूछताछ नहीं करेगी। वहीं, चालक बीमा आदि के बारे में भी बताया। इस दौरान एआरटीओ पीलीभीत अमिताभ राय, आरआइ राजेंद्र सिंह, टीएसआइ मनोज कुमार, ऑटो यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.