Move to Jagran APP

Loksabha Election 2019 : बरेली, पीलीभीत और बदायूं में कई जगह ईवीएम खराब, मतदान प्रभावित

बरेली व बदायूं में कई जगह पर खराबी ईवीएम के कारण आधा दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर अभी मतदान शुरू नहीं हो सका है। इनमें से कई पर तो मॉक पोल भी नहीं हो पाया है।

By Abhishek PandeyEdited By: Published: Tue, 23 Apr 2019 08:15 AM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2019 10:58 AM (IST)
Loksabha Election 2019 : बरेली, पीलीभीत और बदायूं में कई जगह ईवीएम खराब, मतदान प्रभावित
Loksabha Election 2019 : बरेली, पीलीभीत और बदायूं में कई जगह ईवीएम खराब, मतदान प्रभावित

जेएनएन, बरेली : बरेली, पीलीभीत व बदायूं में ईवीएम में खराबी के कारण करीब दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान देरी से शुरू हो सका है। सूचना पर कंट्रोल रूम में खलबली मचगई। कंट्रोल रूम के आदेश पर अधिकारी बूथों पर पहुंचे। मशीनें ठीक होने के बाद लाइन लगाकर मतदान शुरू कराया गया। 

loksabha election banner

बरेली के नवाबगंज में भदपुरा ब्लॉक के नकटी नारायणपुर मतदान केंद्र पर बने बूथ संख्या 270, 284 पर ईवीएम खराब होने के चलते मतदान देरी से शुरू हो सका। मतदान कर्मियों ने ईवीएम खराब होने के चलते पहले मतदाताओं को पोलिंग बूथ से बाहर कर दिया है। बाद में अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मशीनें बदली। तब जाकर वोटिंग शुरू हो सकी। वहीं सी जोलिया में बने मतदान केंद्र के बूथ संख्या 129 और गरम गांव में बने मतदान केंद्र पर बूथ संख्या 121 पर भी ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ। 

बदायूं जिले के बिसौली में कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम खराब हो गई। बिसौली विधानसभा क्षेत्र के पर्सिया पोलिंग बूथ 136 और शहर में मदनलाल इंटर कॉलेज व इस्लामिया कॉलेज के बूथ में भी कई ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ। ईवीएम खराब होने की सूचना पीठासीन अधिकारी ने डीईओ को दी। इसके बाद तुरंत संबंधित बूथों पर अधिकारियों को भेजा गया। 

पीलीभीत में आईटीआई, पुरानी तहसील के बूथों पर ईवीएम मशीन में खराबी होने के कारण मतदान देर से शुरू हो सका। न्यूरिया थाना क्षेत्र के गौहर गांव में भी ईवीएम मशीन खराब होने से पचास मिनट देर से वोटिंग शुरू हो सकी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.