Move to Jagran APP

Vaccination Preparation: : बरेली में चार चरणों में लगाई जाएगी वैक्सीन, रखने लिए यहां बनाया गया कोल्ड चेन सिस्टम

कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने को जिले में वैक्सीनेशन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैैं। उम्मीद है कि जनवरी के अंतिम या फरवरी के पहले सप्ताह से वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। जिला अस्पताल परिसर के सामने वाले भवन में कोल्ड चेन सिस्टम तैयार किया जा रहा है।

By Sant ShuklaEdited By: Published: Thu, 10 Dec 2020 02:41 PM (IST)Updated: Thu, 10 Dec 2020 05:30 PM (IST)
Vaccination Preparation:  : बरेली में चार चरणों में लगाई जाएगी वैक्सीन, रखने लिए यहां बनाया गया कोल्ड चेन सिस्टम
चिन्हित किए गए सरकारी व निजी स्वास्थ्य कर्मियों के डेटा फीड करने का कार्य अंतिम चरण में है।

अंकित गुप्ता

loksabha election banner

बरेली, जेएनएन।  कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने के लिए जिले में वैक्सीनेशन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैैं। उम्मीद है कि जनवरी के अंतिम या फरवरी के पहले सप्ताह से वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। वैक्सीन के रखरखाव के लिए जिला अस्पताल परिसर के सामने वाले भवन में कोल्ड चेन सिस्टम तैयार किया जा रहा है। वहीं प्रथम चरण में वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किए गए सरकारी व निजी स्वास्थ्य कर्मियों के डेटा फीड करने का कार्य अंतिम चरण में है।

चार चरण में होगा वैक्सीनेशन
वैक्सीन लगाए जाने का कार्य चार चरण में होगा, इसमें पहले चरण में चिकित्सकीय कार्य से जुड़े कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर जैसे पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अफसर और कर्मचारी शामिल रहेंगे। इसके बाद को-मार्बिड (कई बीमारियों से ग्रस्त) मरीजों को और अंत में चौथे चरण में 50 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जाएगा।

स्वास्थ्य कर्मियों का होगा टीकाकरण
कोविड वैक्सीन सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएगी। जिले में करीब 42 हजार स्वास्थ्य कर्मी हैं। इनमें 9727 सरकारी कर्मचारी, जबकि 490 प्राइवेट अस्पतालों के 15267 कर्मी, छह मेडिकल कॉलेज के 7086 कर्मी, 24 पैरामेडिकल कालेज के 1683 कर्मिर्यों का डेटा फीड कर लिया गया है।

प्रशिक्षित कर्मी करेंगे वैक्सीनेशन
कोविड वैक्सीनेशन के कार्य में प्रशिक्षित कर्मचारियों को लगाया जाएगा। इसके लिए जिले के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। प्रथम चरण का प्रशिक्षण अधिकारियों को, इसके बाद कर्मचारियों को दिया जाएगा। वैक्सीनेशन के कार्य में कितने कर्मी लगाए जाएंगे, इसके लिए लखनऊ में एक कार्यशाला भी हुई।

2 से 8 डिग्री तापमान पर रखी जाएगी वैक्सीन
कोविड वैक्सीन रखने के लिए के लिए जिला अस्पताल के सामने वाले परिसर में बने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी कार्यालय के सामने कोल्ड चैन सिस्टम बनाया जा रहा है। इसके लिए चार आइएलआर (आइस लाइन्ड रेफ्रिजरेटर) भी आ गए हैं। वैक्सीन को इन्हीं आइएलआर में 02 से 08 डिग्री तापमान पर रखा जाएगा।वैक्सीन को 02 से कम और 08 से अधिक तापमान पर नहीं रखा जाएगा।

क्या कहते हैं अधिकारी 
 जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आर एन सिंह का कहना है कि कोविड वैक्सीन लगाए जाने की योजना बनाई जा रही है। चार आइएलआर आ चुकी हैं, कमरे तैयार हो रहे हैं। चार चरण में वैक्सीन लगाई जाएगी। पहले चरण की तैयार भी लगभग हो गई है। सरकारी कर्मचारियों का सौ फीसद डेटा जबकि प्राइवेट के 81 फीसद कर्मचारियों का डेटा फीड हो गया है। जल्द ही शेष कर्मचारियों का डेटा फीड होगा।


क्या कहते हैं आंकड़े
सरकारी फैकल्टी : 123
कुल सरकारी कर्मचारी : 9729
सरकारी कर्मचारियों का डेटा फीड : 100 फीसद
प्राइवेट फैकल्टी : 490
प्राइवेट कर्मचारी : 15267
मेडिकल कॉलेज : 06
मेडिकल कॉलेज के कर्मी : 7086
पैरामेडिकल कॉलेज : 24
पैरामेडिकल कॉलेज : 1683
प्राइवेट कॉलेजों और अस्पतालों का डेटा फीड : 81 फीसद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.