UP Election 2022 : झांसी सहित इन जिलाें में तीसरे चरण का चुनाव कराएगा शाहजहांपुर का फाेर्स
UP Vidhansabha Chunav 2022 तीसरे चरण का चुनाव कराने के लिए शाहजहापुर से फोर्स झांसी सहित अन्य जिलों के लिए रवाना हो गया है।फोर्स को रवाना करने से पहले एसपी ने पुलिस कर्मियों को गाइड लाइन की जानकारी दी।

बरेली, जेएनएन। UP Vidhansabha Chunav 2022 : जिले में शांतिपूर्ण मतदान होने के बाद जिले का फोर्स अब तीसरे चरण में होने वाले मतदान को कराने के लिए गुरुवार को रवाना कर दिया गया। एसपी एस आनंद ने पुलिस लाइंस में सभी को चुनाव आयोग के गाइड लाइन का पाठ पढ़ाकर सभी को नियमों के दायरे में रहने की हिदायत दी।
झांसी में तीसरे चरण यानी 20 फरवरी को विधानसभा का चुनाव होना है। जिसमे जिले से 91 इंस्पेक्टर व दारोगा, 851 कांस्टेबल की ड्यूटी लगी है। इसी तरह चौथे चरण में 23 फरवरी काे फतेहपुर, 27 को प्रयागराज, तीन मार्च को देवरिया व सात मार्च को बनारस में चुनाव यही पुलिस फोर्स कराएगा। गुरुवार को झांसी के लिए फोर्स को भेजने से पहले एसपी एस आनंद ने ब्रीफिंग कर चुनाव आयोग की गाइड लाइन के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना पुलिस की पहली प्राथमिकता होती है। इस लिए ड्यूटी पूरी निष्ठा के साथ करनी चाहिए। इसमे किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ब्रीफिंग के बाद एसपी ने बसों के सामने नारियल फोड़कर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एएसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी, सीओ सिटी सरवणन टी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।