बरेली, जागरण संवाददाता: बरेली कॉलेज में छात्राओं पर फब्तियां कसने वाले फायर विभाग के दोनों सिपाहियों निखिल नौटियाल व अमित कुमार को एसएसपी ने निलंबित कर दिया। निलंबन के साथ दोनों के विरुद्ध विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।

घटना बुधवार की है। बरेली कॉलेज परिसर में शराब के नशे में दोनों सिपाही घूम रहे थे। इसी दौरान दोनों ने छात्राओं पर फब्तियां कसीं। एक ने युवती से पार्टी देने तथा दूसरे ने घूमने चलने की बात कही। छात्राओं ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को घटना की जानकारी दी। इसी के बाद सभी एकत्र हुए और दोनों को पकड़ चीफ प्राक्टर कार्यालय पहुंचे। 

खुद को फंसता देख दोनों सिपाहियों ने खुद को एसटीएफ का जवान बताया। चीफ प्राक्टर प्रोफेसर आलोक खरे ने बारादरी पुलिस को जानकारी दी। मामला अफसरों तक पहुंचने के डर से दोनों ही सिपाही हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे। नौकरी का हवाला देते हुए आगे से इस प्रकार की गलती न होने की बात कही। 

प्राक्टोरियल बोर्ड ने दोनों से लिखित माफीनामा लेकर मौके पर पहुंची डायल-112 की टीम को सुपुर्द कर दिया। आरोपियों के माफी मांगते इंटरनेट मीडिया पर तीन वीडियो प्रसारित हुए। जांच में दोनों के फायर विभाग में तैनाती की बात सामने आई। जानकारी एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया तक पहुंची, जिसके बाद उन्होंने तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित कर विभागीय जांच बैठा दी।

एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि ऐसी अनुशासनहीनता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोनों सिपाहियों को निलंबित कर विभागीय जांच बैठा दी गई है।

Edited By: Shivam Yadav