Move to Jagran APP

Top Bareilly News of the day, 2nd July 2019 डायल-100 इनोवा कार ने मासूम को कुचला, बस की टक्कर से महिला की मौत, थाने के ग्रुप पर पाकिस्तान की बढ़ाई, जनप्रतिनिधियों के इशारे पर दो अफसरों के ट्रांसफर, स्नातक में दाखिले के लिए उमड़े छात्र

Top Bareilly News of the day 2nd July 2019. शाम छह बजे तक की बरेली की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Abhishek PandeyEdited By: Published: Tue, 02 Jul 2019 07:01 PM (IST)Updated: Tue, 02 Jul 2019 10:10 PM (IST)
Top Bareilly News of the day, 2nd July 2019 डायल-100 इनोवा कार ने मासूम को कुचला, बस की टक्कर से महिला की मौत, थाने के ग्रुप पर पाकिस्तान की बढ़ाई, जनप्रतिनिधियों के इशारे पर दो अफसरों के ट्रांसफर, स्नातक में दाखिले के लिए उमड़े छात्र
Top Bareilly News of the day, 2nd July 2019 डायल-100 इनोवा कार ने मासूम को कुचला, बस की टक्कर से महिला की मौत, थाने के ग्रुप पर पाकिस्तान की बढ़ाई, जनप्रतिनिधियों के इशारे पर दो अफसरों के ट्रांसफर, स्नातक में दाखिले के लिए उमड़े छात्र

बरेली, जेएनएन : बरेली मंडल में कई खबरों ने मंगलवार को सुर्खियां बटोरीं। इनमें डायल-100 इनोवा कार ने मासूम को कुचला, बस की टक्कर से महिला की मौत, थाने के ग्रुप पर पाकिस्तान की बढ़ाई, जनप्रतिनिधियों के इशारे पर दो अफसरों के ट्रांसफर, स्नातक में दाखिले के लिए उमड़े छात्र आदि खबरें सर्वाधिक चर्चा में रहीं। जानिए शाम छह बजे तक की बरेली की प्रमुख चर्चित खबरें। 

loksabha election banner

डायल-100 इनोवा कार ने मासूम को कुचला, दो मौत

पीलीभीत के गांव मकसूदनगर निवासी अनवर का पुत्र फरमान (10) मंगलवार की सुबह रोड किनारे खड़ा हुआ था। सामने से आ रही तेज रफ्तार डायल-100 इनोवा कार ने उसे कुचल दिया। उसकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद में इनोवा कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर पलट गई। कार में सवार दो पुलिसकर्मी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बच्चे की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। कुछ देर बाद हादसे में घायल किशनलाल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

तेज रफतार बस ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत

शाहजहांपुर के तिलहर के ग्राम बढ़ेपुर निवासी अशोक कुमार मंगलवार को भौमवती अमावस होने पर बुआ शशिबाला को बाइक से बिलसंडा के शिव मंदिर ले जा रहे थे। रास्ते में पीछे से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने उनकी बाइक में टक्कर मारकर दी। इससे अशोक और शशिबाला सड़क पर गिर गए। बस का प‍हिया महिला के ऊपर से गुजर गया और उनकी मौत हो गई। मौके से चालक फरार हो गया जबक‍ि परिचालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। सूचना मिलने पर माैके पर पुलिस पहुंच गई। 

थाने के ग्रुप पर पाकिस्तान की बढ़ाई वाली वीडियो पोस्ट की 

सीबीगंज थाने के सरकारी ग्रुप पर पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं की बेहतर स्थिति दर्शाता हुआ एक वीडियो वायरल हो गया। यह वीडियो थाने के ग्रुप में रविवार देर रात 12:17 बजे महेशपुरा के रहने वाले अन्ने अंसारी ने पोस्ट किया था। सोमवार सुबह जब हिंदूवादी संगठन व भाजपा से जुड़े लोगों ने इसवीडियो को थाने के ग्रुप पर देखा तो कड़ी आलोचना की। बावजूद इसके ग्रुप से वीडियो को डिलीट नहीं किया गया। 

जनप्रतिनिधियों के इशारे पर नगर निगम के दो अफसरों के ट्रांसफर

बरेली के नगर निगम में जनप्रतिनिधियों व अफसरों के बीच हुए टकराव पर अब शासन भी मैदान में उतर आया। जनप्रतिनिधियों के इशारे पर एक ही दिन में दो अफसरों के ट्रांसफर कर दिए गए। मुख्य अभियंता एसके अंबेडकर और कर अधीक्षक आरपी सिंह का तबादला कर दिया। वहीं निर्माण विभाग में तैनात अवर अभियंता नीलम काे नगर निगम मोदीनगर और जेई गणोशी लाल को गाजियाबाद भेजा गया है।

स्नातक में दाखिले के लिए कॉलेजों में उमड़े छात्र 

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध बरेली-मुरादाबाद मंडल के कॉलेजों में स्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ी। करीब 24 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश ले लिया है। मंगलवार को बरेली कॉलेज में बीए, बीएससी और बीकॉम में प्रवेश के लिए मंगलवार से काउंसिलिंग की गई। वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके अलावा एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज के एमएससी कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शुरू हो गईद। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.