Move to Jagran APP

उठो और तोड़ दो मतदान के सारे कीर्तिमान

बरेली एवं आंवला लोकसभा क्षेत्रों में मतदान आज बरेली लोकसभा क्षेत्र में वर्ष 199

By JagranEdited By: Published: Mon, 22 Apr 2019 06:54 PM (IST)Updated: Wed, 24 Apr 2019 06:23 AM (IST)
उठो और तोड़ दो मतदान के सारे कीर्तिमान
उठो और तोड़ दो मतदान के सारे कीर्तिमान

जागरण संवाददाता, बरेली : आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का महा उत्सव है। बरेली और आंवला के मतदाता अपना सांसद चुनने के लिए मतदान करेंगे। प्रत्याशियों ने चुनाव में अपना दमखम दिखाया, अब मतदाताओं की बारी है। जरूरत है इस महायज्ञ में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। तभी देश व लोकतंत्र मजबूत होगा।

loksabha election banner

हमारे माथे पर जो कम मतदान का दाग लगा है, इस बार इसे धोना होगा। बरेली व आंवला दोनों ही सीटों पर मतदान का प्रतिशत 50 से 60 फीसद के आसपास ही घूमता रहा है। वर्ष 2009 से चुनाव आयोग ने भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप अभियान के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने की पहल शुरू की है। 2014 के चुनाव में इसका कोई विशेष असर तो नहीं दिखा था, पर इस बार बदलाव अवश्य दिखना चाहिए। देश, समाज एवं स्वयं के लिए हमें घरों से बाहर निकलना होगा। बूथों तक पहुंचकर मतदान करना होगा। तभी लोकतंत्र की सार्थकता सिद्ध होगी और हम अपने पिछले रिकॉर्ड को और बेहतर कर सकेंगे। यह कोई मुश्किल काम भी नहीं है। बस सबसे बड़े अधिकार के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास संजीदगी से करना होगा। ऐसा किया तो फिर बूथों पर वोट बरसेंगे और जिला सूबे में सबसे आगे खड़ा हो जाएगा। तब सभी के लिए सीना गर्व से चौड़ा करने का दिन होगा। वर्ष बरेली आंवला

1951 36.55 ----

1957 42.83 ----

1962 50.72 ----

1967 60.94 54.94

1971 46.70 42.45

1977 53.19 51.80

1980 44.62 42.33

1984 54.03 49.65

1989 51.82 54.20

1991 58.30 52.37

1996 50.60 48.27

1998 61.71 55.55

1999 58.54 58.70

2004 52.88 46.82

2009 50.36 53.17

2014 61.18 60.22


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.