Move to Jagran APP

15 अक्टूबर तक चीनी मिलें करें किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान : कमिश्नर

मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने चीनी मिल मालिकों को 15 अक्टूबर तक सहकारी समितियों को किसानों का गन्ना मूल्या भुगतान करने को कहा है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 14 Sep 2018 12:05 PM (IST)Updated: Fri, 14 Sep 2018 12:05 PM (IST)
15 अक्टूबर तक चीनी मिलें करें किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान : कमिश्नर
15 अक्टूबर तक चीनी मिलें करें किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान : कमिश्नर

जेएनएन, बरेली। मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने चीनी मिल मालिकों को 15 अक्टूबर तक सहकारी समितियों को कमीशन एवं किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। कड़े शब्दों में कहा कि समय से भुगतान नहीं किया गया तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। साथ ही उन्होंने सहकारी चीनी मिल के सदस्यों को केंद्र सरकार की ओेर से निर्धारित कोटे से कम चीनी बेचने और लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताई।

loksabha election banner

मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद की अध्यक्षता में गुरुवार को कमिश्नरी में गन्ना मूल्य भुगतान एवं चीनी मिलों के मरम्मत कार्य की समीक्षा बैठक हुई। इसमें चीनी मिल मालिकों पर गन्ना किसानों और सहकारी समितियों का 1288.92 करोड़ रुपये भुगतान न करने का मामला आया। इस पर उन्होंने उप गन्ना आयुक्त को जनपद समेत बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत के जिला गन्ना अधिकारियों को चीनी मिल मालिकों से जल्द से जल्द भुगतान कराने को निर्देश देने को कहा। साथ ही उन्होंने चीनी मिल मालिकों से कहा कि आगामी पेराई सत्र की अभी से तैयारियां पूरी कर ली जाएं। मिलों की मरम्मत करवाकर उनका संचालन शुरू किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने संट्टा प्रदर्शन में पूर्ण पारदर्शिता बरतने का आदेश दिया। साथ ही आगामी सत्र से अनियमित रुप से संचालित संट्टा फार्म पर प्रतिबंध लगाने और संगठित गन्ना माफियाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए।

--आंकड़ों में किसानों की स्थिति

मंडल में गन्ना किसान : करीब छह लाख

सप्लाई करने वाले किसान : 467701 किसान

--पेराई सत्र 2017-18

गन्ना मूल्य 419598.80 लाख रुपये

भुगतान 290665.94 लाख रुपये

बकाया 128892.86 लाख रुपये

--पेराई सत्र गन्ना उत्पादन गन्ना आपूर्ति

2017-18 1974.28 1307.21

2014-15 1702.00 729.00

नोट आंकड़े लाख कुंतल में हैं।

--मंडल में गन्ना रकबा

जिला(पेराई सत्र)2018-19 2014-15

-----------------------

बरेली 111562 79252

पीलीभीत 105560 77274

शाहजहांपुर 108323 60835

बदायूं 28869 20753

मंडल में 354314 238115

--(नोट : गन्ना रकबा हेक्टेयर में हैं।)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.