बरेली में फर्जी फर्म से 4.39 करोड़ की टैक्स चोरी का पर्दाफाश, नकली बिलिंग से ली थी अवैध ITC
बरेली में एक फर्जी फर्म बनाकर 4.39 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने का मामला सामने आया है। जांच में जौनपुर में पंजीकृत विनोद इंटरप्राइजेज नामक फर्म अस्तित्वहीन पाई गई। फर्म के मालिक अभिषेक ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, क्योंकि फर्म ने फर्जी बिलिंग के माध्यम से अवैध आईटीसी प्राप्त किया और कोई टैक्स भी जमा नहीं किया था।

जागरण संवाददाता, बरेली। फर्जी फर्म बनाकर 4.39 करोड़ रुपए का इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) ले लिया गया। जांच में पुष्टि होने के बाद वाणिज्य कर टीम ने आरोपित अभिषेक ठाकुर निवासी वैशाली विहार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार राज्य कर अधिकारी ने जांच के बाद बताया कि जौनपुर में पंजीकृत फर्म विनोद इंटरप्राइजेज अस्तित्व विहीन पाई गई। उक्त फर्म द्वारा पंजीयन के लिए प्रयुक्त मोबाइल नंबर और ईमेल पर अन्य फर्म के पंजीयन से ठाकुर इंटरप्राइजेज पंजीकृत पाई गई। जांच में जिस भवन संख्या और अन्य विवरण दिए गए थे वह मिले ही नहीं। किरायानामा भी फर्जी पाया गया।
फर्म ने फर्जी बिलिंग के जरिए करीब 2,441.95 लाख रुपए की सप्लाई दिखाकर 439.55 लाख रुपए का अवैध आइटीसी पास आन किया गया। फर्म ने कोई टैक्स जमा भी नहीं किया। वाणिज्य कर विभाग ने फर्म के प्रोपराइटर अभिषेक ठाकुर, निवासी लोमा, वैशाली, बिहार के विरुद्ध गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करा दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।