हड़ताल वापस, आज से खुलेगा बरेली कालेज

बरेली कालेज में बीते दिनों हुए उपद्रव में कार्रवाई की मांग को लेकर शिक्षक संघ व कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है। मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट राजेश पांडेय व एसीएम प्रथम कुमार राजेश ने कालेज पहुंचकर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया था। इस पर शिक्षक संघ मानने को तैयार नहीं हुआ। बुधवार को बारादरी पुलिस ने मामले में दो आरोपितों निखिल व अनिकेत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इसकी जानकारी दिए जाने के बाद शिक्षक व कर्मचारी संघ ने हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया।