Move to Jagran APP

UP B Ed Joint Entrance Exam Result 2019: भदोही के विनोद कुमार ने हासिल की पहली रैंक, upbed2019.in पर देखें रिजल्ट

उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की रैंकिंग के साथ 28 मई को फाइनल रिजल्ट घोषित होगा। परीक्षा की आयोजक एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी रिजल्ट को अंतिम रूप देने में जुटा है।

By Abhishek PandeyEdited By: Published: Mon, 27 May 2019 11:39 AM (IST)Updated: Wed, 29 May 2019 07:25 PM (IST)
UP B Ed Joint Entrance Exam Result 2019: भदोही के विनोद कुमार ने हासिल की पहली रैंक, upbed2019.in पर देखें रिजल्ट
UP B Ed Joint Entrance Exam Result 2019: भदोही के विनोद कुमार ने हासिल की पहली रैंक, upbed2019.in पर देखें रिजल्ट

बरेली, जेएनएन। UP B Ed Joint Entrance Exam Result 2019 का परीक्षा का फाइनल रिजल्ट रैंक के साथ वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी upbed2019.in वेबसाइट पर जाकर रैंक व रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में प्रयागराज के विनोद कुमार दुबे ने पहली रैंक हासिल की है। वहीं, वाराणसी के अरुण कुमार चौरसिया ने दूसरी व बरेली के सुनील कुमार ने तीसरी रैंक पाई है। टॉप टेन रैंक की सूची में प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, गाजियाबाद व कानपुर के अभ्यर्थियों ने स्थान पाया है। 

loksabha election banner

खुशी से गदगद विनोद बोलें- टॉप कर जाऊंगा अंदाजा नहीं था

बीएड परीक्षा में पहली रैंक हासिल करने वाले विनोद कुमार दुबे भदोही जिले के संतरविदास नगर में दशरथपुर गांव के रहने वाले हैं। स्नातक और परास्नातक (प्राचीन इतिहास) इलाहाबाद विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। वह प्रयागराज के गोविंदपुर मुहल्ले में रहकर सिविल परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। विनोद ने बताया कि 2018 में सिविल मुख्य परीक्षा में दो-चार नंबर से चूक गए थे। इस बीच बीएड के आवेदन मांगे तो आवेदन फार्म भर दिया। उन्हें उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 400 में से 360 अंक मिले हैं। जबकि 340 से 350 के बीच का अनुमान लगाया था। बोले- कुछ मेहनत और कुछ बड़े बुजुर्गों व शिक्षकों का आर्शीवाद था जो यह संभव हो सका। उनके पिता सुरेंद्र नाथ दुबे भदोही जिले में ही एक इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रधानाचार्य पद से रिटायर्ड हैं। वहीं, परिवार में तीन-चार अन्य लोग भी शिक्षक है। ऐसे में उनका रूझान भी टीचिंग की ओर हो गया। 

5,66,400 अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा 

15 अप्रैल को हुई बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रदेश भर के 6,09,209 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से 5,66,400 ने परीक्षा दी थी। गत 21 मई को विवि प्रशासन ने आंसर-की के साथ अंकों के आधार पर रिजल्ट जारी किया था। मगर रैंक तैयार नहीं हुई थी। दूसरा, छात्रों से रिजल्ट पर आपत्तियां भी मांगी गई थीं कि किसी को कोई शिकायत हो तो वे ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 23 मई तक आईं शिकायतों का निस्तारण कर लिया गया है। इनके निस्तारण के बाद मंगलवार देर रात तक रैंक के साथ फाइनल रिजल्ट जारी करने की कवायद चलती रही। 

इसलिए रैंकिंग पर रहेगी नजर

बीएड की प्रवेश परीक्षा में इस बार रिकॉर्ड 6,09,209 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे इसमें 5,66,400 ने परीक्षा दी थी। पिछले कई सालों में बीएड की परीक्षा में अभ्यर्थियों की यह संख्या रिकॉर्ड है। प्रदेश में बीएड की सीटें सवा दो लाख के आस-पास हैं। इस स्थिति में इस बार प्रवेश को लेकर मारामारी रहेगी। प्रोफेसरों का मानना है कि जिन अभ्यर्थी की रैंक अच्छी होगी, उनके ही प्रवेश की गारंटी रहेगी। टॉप रैंक वाले अभ्यर्थियों को राजकीय और एडेड कॉलेजों में प्रवेश का मौका मिलेगा। इसलिए अभ्यर्थियों की निगाहें रैंकिंग पर टिकी हैं।  

जून में काउंसलिंग शुरू कराने की तैयारी

राज्य बीएड प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. बीआर कुकरेती ने बताया कि बीएड का फाइनल रिजल्ट अभ्यर्थी वेबसाइट पर देख सकते हैं। जून में काउंसलिंग शुरू कराने की तैयारी है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.