Move to Jagran APP

रुहेलखंड में देर रात से लगातार हो रही तेज बारिश, ओले गिरने से पारा लुढ़का Bareilly News

रुहेलखंड में गुरुवार रात से तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई जिससे पारा लुढक कर नीचे आ गया। सुबह भी तेज बारिश होने के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ।

By Abhishek PandeyEdited By: Published: Fri, 13 Dec 2019 12:22 PM (IST)Updated: Fri, 13 Dec 2019 01:47 PM (IST)
रुहेलखंड में देर रात से लगातार हो रही तेज बारिश, ओले गिरने से पारा लुढ़का Bareilly News
रुहेलखंड में देर रात से लगातार हो रही तेज बारिश, ओले गिरने से पारा लुढ़का Bareilly News

जेएनएन, बरेली। रुहेलखंड में गुरुवार रात से तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई। शाहजहांपुर जिले में जलालाबाद और कलान समेत कई जगहों पर शुक्रवार सुबह ओले भी गिरे। जिससे पारा लुढक कर नीचे आ गया। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व बाजारों में लोग रोड किनारे अलाव जलाते नजर आए। बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं चारों जिलों में तेज बारिश व ओलावृष्टि से लोग हलकान रहे। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित हुई। सुबह भी तेज बारिश होने के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ। स्कूल व ऑफिस जाने वाले लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। 

loksabha election banner

गुरुवार की रात तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई है। जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। कड़कड़ाती सर्दी का प्रकोप बढ़ जाने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शुक्रवार की सुबह तेज बारिश के कारण दृश्यता बेहद कम होने पर वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलाना पड़ा। 

गुरुवार शाम से शुरू हो गई थी हल्की बूंदाबांदी

मौसम ने गुरुवार से ही करवट बदलनी शुरू कर दी थी। पूरे दिन बादल छाए रहे। सूरज भी बदली की ओट में छिपा रहा। इससे अधिकतम तापमान तेजी से नीचे गिरा। 9.62 मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से हवा ने लोगों को सिहरन का एहसास कराया। शाम होते-होते कई किस्तों में थोड़ी-थोड़ी बूंदाबांदी हुई।

अभी और बरसात होने की संभावना

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि शुक्रवार को धूप नहीं निकलेगी। उन्होंने अभी और बरसात होने की संभावना जताई है। इससे आने वाले दिनों में अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान भी तेजी से कम होगा। शुक्रवार को दिन भर बदली रहेगी ही, शाम को तेज चमक के साथ बादल गरज सकते हैं। मौसम विभाग ने अपनी वेबसाइट में आने वाले दिनों का ब्योरा दिया है, जिसमें अधिकतम और न्यूनतम तापमान तेजी से गिरेगा।

न्यूनतम बढ़ा-अधिकतम तापमान घटा

मौजूदा मौसम में सबसे ज्यादा असंतुलन है। पहले जहां अधिकतम तापमान बढ़ रहा था और न्यूनतम घट रहा था। इन दिनों अधिकतम तापमान तेजी से घट रहा। न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 5.9 से बढ़कर 10.5 तक पहुंच गया। वहीं, अधिकतम तापमान 21.9 से घटकर 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

शनिवार से फिर छाएगा कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को फिर कोहरा छाएगा। न्यूनतम तापमान 10 व अधिकतम 21 के करीब रहने की उम्मीद है। 17 और 18 दिसंबर को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचेगा।

फिर परेशान कर सकता है प्रदूषण

बदलते मौसम में आबोहवा भारी होने की वजह से प्रदूषण एक बार फिर परेशानी का सबब बन सकता है। वातावरण में आद्रता 52 फीसद रही। नम मौसम में धूल के कण वातावरण में नीचे ही जमे हुए हैं। खासकर पार्टिक्यूलेट मैटर। पीएम-2.5 प्रदूषण की मुख्य वजह बताया जा रहा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) भी 300 के करीब है।

चिकित्सक की सलाह

नम मौसम में कपड़ों और खानपान को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है। जैसे ज्यादा गर्म भोजन कर फौरन ही बाहर न निकलें। इसके अलावा खुले वातावरण में निकलने से पहले कान, मुंह और नाक ढककर रखें। ऐसा न करने पर सीने में जकड़न, जुकाम और फिर बुखार की चपेट में आ सकते हैं। - डॉ.वागीश वैश्य, फिजीशियन, जिला अस्पताल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.