Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun News: बकाएदारों के लिए बिजली विभाग शुरू की सुविधा, अब किस्‍तों में कर सकेंगे बिल का भुगतान

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Fri, 27 May 2022 04:55 PM (IST)

    बकाएदारों से वसूली को लेकर बड़ा अभियान है। इस अभियन मेें बिजली विभाग ने बकाएदारों के लिए एक बड़ी राहत दी है। कि किसी पर बकाएदारी आ रही है और उसके पास ...और पढ़ें

    Hero Image
    आधा बिल जमा करने के बाद उपभोक्‍ता किस्‍त बंधवा सकते हैं

    बदायूं, जेएनएन। बिजली विभाग की बिल बकाएदारी ने इन दिनों लोगों की नींद हराम कर दी है। बिजली विभाग की टीम घर जाकर कनेक्शन काटने के साथ ही मुकदमा भी दर्ज करा रही है। इस बीच तमाम लोगों के लिए राहत पहुंचाने को पार्ट पेमेंट की सुविधा भी दी गई है। जिसका बकाएदार लाभ उठा सकते हैं। आधा बिल जमा कर बाकी किस्तों में बांट सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में बिजली विभाग का अभियान चल रहा है। बकाएदारों से वसूली को लेकर बड़ा अभियान है। इस अभियन मेें बिजली विभाग ने बकाएदारों के लिए एक बड़ी राहत दी है। कि किसी पर बकाएदारी आ रही है और उसके पास पूरा पैसा जमा करने को नहीं है वह कार्रवाई से बचना चाहता है तथा बिजली कनेक्शन जारी रखना चाहता है। उसके लिए बिल भुगतान में पार्ट-पेमेंट की व्यवस्था की गई है। इसमें उपभोक्ता कुल बिल का 50 फीसदी एक बार में जमा कर दे तो कार्रवाई से बच जाएगा और बाकी पेंमेंट को किस्तों में जमा कर सकता है। बकाएदारों को यह एक सरल व्यवस्था है जिसका लाभ ले सकते हैं। इसके लिए कई बकाएदार संबधित जेई और एसडीओ से संपर्क भी साध रहे हैं। जिससे बकाएदारी भी कम हो जाए और कार्रवाई से भी बच जाएंथ।

    क्या है बकाएदारी की स्थिति: जिले में बिजली बिल बकाएदारी पर अभियान चल रहा है। वर्तमान में जिले में एक लाख 71 हजार 112 लोगों पर बकाएदारी थी जिसमें अभियान के दौरान 12 हजार 495 लोगों पर कार्रवाई कर कनेक्शन को काट दिया गया है। इसके बाद अब जिले में एक लाख 60 हजार 55 बकाएदार बचे हैं यह बकाएदार दस हजार रुपये से अधिक वाले हैं। इन पर बिजली विभाग का सात अरब, 92 करोड़, 95 लाख, 14 हजार 763 रुपये बकाया था। जिसमें विभाग ने छह करोड़ 41 लाख, 36 हजार 630 रुपये की वसूली की जा चुकी है।

    विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने कहा कि बिजली बिल बकाएदारी पर अभियान चल रहा है। बकाया जमा कराया जा रहा है। जमा न करने पर कनेक्शन डिस्टकनेक्ट किए जा रहे हैं। साथ ही एफआईआर भी की जा रही है। ऐसे में बकाएदारों को पार्ट पेमेंट की व्यवस्था भी है, लेकिन कुल बिल का 50 फीसदी जमा करना होगा।