Move to Jagran APP

राम मंदिर निर्माण : बरेली में समर्पण की अलख जगाने के लिए घर-घर पहुंचेंगे 1500 रामदूत

श्रीराम तो वो हैं जो सर्व शक्तिमान होते हुए भी जन-जन को अपने काज में शामिल करते रहे। शबरी हो या सेतु बनाने वाले नल-नील। श्रीराम ने सबको अपनी कथा में शामिल किया। अब अयोध्या में उनका मंदिर बन रहा इसमें भी सभी की भागीदारी तय की जा रही।

By Ravi MishraEdited By: Published: Sun, 10 Jan 2021 10:17 AM (IST)Updated: Sun, 10 Jan 2021 01:49 PM (IST)
राम मंदिर निर्माण : बरेली में समर्पण की अलख जगाने के लिए घर-घर पहुंचेंगे 1500 रामदूत
राम मंदिर निर्माण : बरेली में समर्पण की अलख जगाने के लिए घर-घर पहुंचेंगे 1500 रामदूत

बरेली, जेएनएन। श्रीराम तो वो हैं, जो सर्व शक्तिमान होते हुए भी जन-जन को अपने काज में शामिल करते रहे। शबरी हो या सेतु बनाने वाले नल-नील। श्रीराम ने सबको अपनी कथा में शामिल किया। अब अयोध्या में उनका मंदिर बन रहा, इसमें भी सभी की भागीदारी तय की जा रही। जन-जन के समर्पण से प्राप्त निधि उस मंदिर में लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा। इसी क्रम में रामदूत बनाए जाएंगे, जोकि 15 जनवरी से घर-घर पहुंचकर समर्पण राशि एकत्र करेंगे।

loksabha election banner

अभियान चला रही विश्व हिंदू परिषद ने तय किया है कि महानगर में 150 टोलियां बनाई जाएंगी, जोकि लोगों से समर्पण निधि के लिए आग्रह करेंगी। प्रत्येक टोली में 10-10 लोग होंगे, इन्हें रामदूत का नाम दिया गया है। इनके नाम तय हो गए हैं। रविवार सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक इन्हें मिनी बाईपास पर निर्मल रिसोर्ट में बुलाया गया है। वहां उन्हें बताया जाएगा कि अभियान को किस तरह गति देनी है। ये लोग 15 दिसंबर से अपने क्षेत्र में सात दिन तक विस्तारक बनकर समर्पण निधि संग्रह करेंगे।

हमें बताएं श्रीराम मंदिर से जुड़े संस्मरण

राम मंदिर लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है। इसस्से जुड़े कोई संस्मरण आपके पास हों तो हमसे साझा करें। इस कड़ी में हम उन्हें सचित्र प्रकाशित करेंगे।

रामरथ यात्रा में आस्था के रंग में रंगकर झूमते रहे भक्त

अभियान की जागरुकता के लिए विश्व हिंदू परिषद की ओर से राम रथ यात्र निकाली जा रही है। शनिवार को महेशपुरा, सीबीगंज, ट्यूलिया, मथुरापुर, जौहरपुर, सुंदरासी, पस्तौर, परसाखेड़ा, परधौली, खलीलपुर, स्लीपर रोड समेत अन्य क्षेत्रों में यात्र निकाली गई। बड़ी संख्या में महिलाओं ने श्रीराम के दर्शन किए। यात्र में सम्मिलित होकर राम भक्ति के गीत गाए। इस दौरान विमल यादव, विक्रांत, पवन कुमार अरोड़ा, वेद राम, दया शंकर साहू, तेजपाल, मणिकांत, नीरू भारद्वाज, राजन श्रीवास्तव, मोहन, हरि ओम, ज्ञान प्रकाश लोधी आदि का सहयोग रहा।

12 जनवरी को मातृ शक्ति निकालेगी स्कूटी रैली

राष्ट्र सेविका समिति की ओर से इस अभियान के तहत जन जागृति रैली निकाली जाएगी। 12 जनवरी को माताएं व बहनें स्कूटी लेकर शहर में निकलेंगी। इस बाबत शनिवार को कांति कपूर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में बैठक आयोजित की गई। यह जानकारी रैली प्रमुख गरिमा कश्यप व सह प्रमुख नीतू गोस्वामी ने दी।

आज यहां निकलेगी राम रथ यात्रा 

राम रथ यात्रा दोपहर दो बजे चौपुला बगिया मंदिर से होगी। वहां से यात्र बिहारीपुर ढाल होते हुए कुंवरपुर तलैया, चमन मठिया, डलाव वाली मठिया, सिटी सब्जीमंडी, बिहारीपुर मेमरान, बिहारीपुर शिव मंदिर तक जाएगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.