Move to Jagran APP

Save Every Drop of Water : पानी से लबालब हुआ बदायूं के नसीरनगर का तालाब, पढ़े दैनिक जागरण की पहल से कैसे जीवित हआ तालाब, बच्चों के लिए मनोरंजन का साधन बना

Save Every Drop of Water प्रकृति ने हमें भरपूर पानी दिया है लेकिन सहेज न पाने की वजह से हर साल गर्मी के दिनों में जल संकट से जूझना पड़ता है। बरसात का पानी संचित नहीं हो पाता है इसलिए भू-जल स्तर नीचे खिसकने लगा है।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Sat, 03 Apr 2021 08:10 AM (IST)Updated: Sat, 03 Apr 2021 08:10 AM (IST)
Save Every Drop of Water : पानी से लबालब हुआ बदायूं के नसीरनगर का तालाब, पढ़े दैनिक जागरण की पहल से कैसे जीवित हआ तालाब, बच्चों के लिए मनोरंजन का साधन बना
जागरण की पहल पर हुई तालाबों की खोदाई से मिल रही राहत।

बरेली, जेएनएन।Save Every Drop of Water :  प्रकृति ने हमें भरपूर पानी दिया है, लेकिन सहेज न पाने की वजह से हर साल गर्मी के दिनों में जल संकट से जूझना पड़ता है। बरसात का पानी संचित नहीं हो पाता है, इसलिए भू-जल स्तर नीचे खिसकने लगा है। आस्था के प्रतीक बदायूं जनपद के म्याऊं ब्लाक क्षेत्र के नसीरनगर गांव के तालाब के दिन बहुर गए हैं। अब गर्मी के मौसम में भी इसमें पानी भरा हुआ है। बच्चे अटखेलियां करते दिखते हैं। पशुओं को भी इसमें नहलाया जाता है।

prime article banner

सामाजिक सरोकारों से जुड़कर दैनिक जागरण पिछले कई वर्षों से जल संरक्षण के लिए अभियान चला रहा है। पिछलेे साल तलाश तालाबों की अभियान चलाकर पट पड़े तालाबों की खोदाई के लिए लोगों को प्रेरित किया गया था। जागरण की पहल पर नसीनगर के ग्रामीणों ने भी आस्था के प्रतीक तालाब को संवारने की ठान ली। तालाब की खोदाई कराने के साथ सफाई कराई गई। बरसात में पानी संरक्षित हुआ जो अभी तक बना हुआ है। गांव के लोगों का कहना है कि अब तालाब को कभी सूखने नहीं देंगे। बरसात का पानी इसमें सहेजा जाएगा। इसी तरह दूसरे गांव के लोगों में भी जागरूकता आ जाए तो पानी के संकट से उबरा जा सकता है।

दलेल नगर गांव में तालाब देख ग्रामीण खुश

ब्लाक उसावां क्षेत्र के दलेलनगर गांव के तालाब में पानी देख ग्रामीण खुश है। उनका कहना है कि अब बारिश के पानी का संचय हो सकेगा और बाद में उसका उपयोग किया जा सकेगा। गिरते भू-जल स्तर को सुधारने के लिए तालाब में पानी सहेजा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सब दैनिक जागरण के अभियान के कारण ही संभव हो सका। गत वर्ष जागरण के समाचारीय अभियान से गांव के तालाब से अवैध कब्जा हटवाकर खोदाई कराई गई थी। बरसात में तालाब में पानी भरा जो अभी तक बना हुआ है। तालाब को सहेजने में गांव के सभी लोगों ने सहयोग किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.