Move to Jagran APP

पीलीभीत सपा कार्यालय पर पुलिस का छापा, जिलाध्यक्ष सहित कई नेताओं को फोटो में देखें कैसे थाने ले गई पुलिस

Police raid on Pilibhit SP office सदर कोतवाली पुलिस ने सुबह समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर छापा मारा। वहां से पार्टी जिलाध्यक्ष सहित कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों को पुलिस लाइन ले जाया गया है।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Thu, 30 Dec 2021 10:53 AM (IST)Updated: Thu, 30 Dec 2021 10:53 AM (IST)
पीलीभीत सपा कार्यालय पर पुलिस का छापा, जिलाध्यक्ष सहित कई नेताओं को फोटो में देखें कैसे थाने ले गई पुलिस
पीलीभीत सपा कार्यालय में छापा मारकर नेताओं को इस तरह से उठाकर थाने ले गई पुलिस।

पीलीभीत, जेएनएन। Police raid on Pilibhit SP office : सदर कोतवाली पुलिस ने सुबह समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर छापा मारा। वहां से पार्टी जिलाध्यक्ष सहित कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों को पुलिस लाइन ले जाया गया है। यह कार्रवाई समाजवादी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के शहर में आगमन पर सपा की ओर से थू-थू दिवस मनाने के एलान के मद्देनजर की गई है। समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को हुई थी। इस बैठक में आरोप लगाया गया था कि भाजपा सरकार सपा के शासनकाल में हुए कार्यों को अपना बताकर झूठा प्रचार कर रही है।

loksabha election banner

बैठक में निर्णय लिया गया था कि गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर में आगमन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता थू-थू दिवस मनाएंगे। इसी के मद्देनजर सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा व पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मिश्र उर्फ कट्टर सहित कई सपा नेता गुरुवार को सुबह ही शहर में टनकपुर रोड पर नकटादाना चौराहा स्थित पार्टी कार्यालय पर थू-थू दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पहुंच गए। इसकी भनक लगते ही सदर कोतवाली पुलिस ने सपा कार्यालय पर छापा मारा।

वहां से जिलाध्यक्ष जग्गा व वरिष्ठ नेता कट्टर सहित कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।सपा नेताओं को पुलिस लाइन ले जाया गया है। पुलिस पार्टी कार्यालय से समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव यूसुफ कादरी को कार्यकर्ताओं के साथ सुनगढ़ी थाना ले जाया गया। साथ में सपा जिला सचिव धर्मेंद्र गौतम, सुरेश वर्मा, अनिकेत यादव, आरिफ मंसूरी, बृज किशोर भारती, सैय्यद असद अली, रितेश वर्मा, कमर अंसारी, रईस अहमद आदि शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.