400 क्विंटल चीनी गायब करने वाले राजस्‍थान के ट्रक चालक को पुलिस ने दबोचा, माल भी हो गया बरामद

गुजरात के गांधीधाम जिले में स्थित न्यू जमीदार ट्रांसपोर्ट कंपनी को शाहजहांपुर के डालमिया चीनी मिल से चीनी सप्लाई होती है। कंपनी के ठेकेदार कृष्णा हुड्डा ने राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र निवासी ट्रक चालक बने सिंह को 20 जनवरी को डालमिया चीनी मिल भेजा था।