Move to Jagran APP

ग्रामीणों के पथराव के बाद भड़की पुलिस

आबकारी टीम ने चकपरमाली गांव में दबिश देकर हरियाणा की शराब बरामद की।

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Sep 2018 10:56 AM (IST)Updated: Thu, 20 Sep 2018 10:56 AM (IST)
ग्रामीणों के पथराव के बाद भड़की पुलिस
ग्रामीणों के पथराव के बाद भड़की पुलिस

शाहजहांपुर : आबकारी टीम ने चकपरमाली गांव में दबिश देकर हरियाणा की शराब बरामद की। इस बीच वहां पर कुछ लोगों ने आबकारी विभाग व सीआइडब्ल्यू की टीम को बंधक बनाकर पथराव किया। सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने वहां अराजक तरीके से कार्रवाई की। घरों में तोड़फोड़ की, महिलाओं व बुजुर्गों को भी पीटा। बच्चों को भी नहीं छोड़ा। पुलिस ने करीब 35 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आधा दर्जन को गिरफ्तार भी किया गया है।

loksabha election banner

मंगलवार देर रात आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि परमाली गांव में हरियाणा से शराब तस्करी करके लाई जा रही है। रात करीब 11 बजे टीम ने पुलिस की सीआइडब्ल्यू टीम के साथ गांव स्थित एक घर पर छापा मारा। वहां चौपहिया वाहन से करीब 91 पेटी शराब बरामद हुई। इस बीच टीम ने वहां से भाग रहे एक व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की तो उसने शोर मचा दिया। ग्रामीणों ने समझा बदमाश आ गये हैं, जिस पर उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। जिससे आबकारी व सीआइडब्ल्यू टीम वहां से भाग खड़ी हुई। इसके बाद सूचना पाकर सीओ सिटी सुमित शुक्ला के नेतृत्व में आरसी मिशन, रोजा, चौक कोतवाली, सदर बाजार, सेहरामऊ दक्षिणी थानों की पुलिस फोर्स गांव पहुंची। मौके पर 91 पेटी हरियाणा की शराब बरामद की, जिसकी कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा एक स्कार्पियो व टाटा मैक्स भी बरामद हुई है।

----------------------

दबिश के नाम पर उत्पात

इसके बाद पुलिस ने गांव में जमकर अराजकता की। दबिश देने के नाम पर घरों में घुसकर लोगों से मारपीट की। आरोप है कि महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों को भी पीटा। रात करीब एक बजे तक चले सर्च आपरेशन के दौरान पुलिस पर घरेलू सामान व घरों के दरवाजे भी तोड़ने के आरोप लगे। जिस समय पुलिस ने दबिश दी, लोग अपने घरों में सो रहे थे। अचानक हुई इस कार्रवाई से चीख पुकार मच गई। रात में ही गांव के कई पुरुष घरों से भाग गये। सुबह महिलाएं व बच्चे ही नजर आ रहे थे। घरों के टूटे दरवाजे व सामान दिखाते हुए कई लोग रो पड़े। महिलाएं भी अपनी चोटें दिखा रही थीं। सोनू ¨सह, पुष्पेन्द्र, मोहित, पूनम, विमला देवी, कमलेश बुधपाल, विकास, राजरानी, कमलेश, बाबूराम, प्रेमवती, खिताबी आकाश रावेंद्र ,रामकुमारी, रामवीर, मैना, ममता, दाताराम, अनंत वर्मा आदि ने अपने घरों में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है।

-----------------

------------------

लंबे समय से हो रहा शराब का कारोबारपरमाली गांव में ग्रामीणों और आबकारी, क्राइम ब्रांच के बीच टकराव का यह पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के घटना हुई हैं। क्षेत्र के चौडेरा ग्वारी, रौसर,रौसर कोठी दिलावरपुर भटकर के साथ कई गांव में पिछले लंबे समय से कुछ लोग अवैध शराब के कारोबार में लिप्त हैं। पंजाब व हरियाणा से लाई गई शराब यहां कम दामों में बेची जाती है। --------------फोटो 19 एसएचएन : 37

रामसेवक वर्मा ने बताया कि वह निवाजपुर स्थिति एक होटल में सुरक्षागार्ड की नौकरी करते है। पुलिस ने उनके घर पर निर्माणधीन शौचालय के दरवाजे तोड़ डाले। महिलाओं व बच्चों को पीटकर घायल कर दिया।--------------

फोटो 19 एसएचएन : 38

रात में दबिश के दौरान मारपीट में प्रेमवती का हाथ टूट गया। जबकि मैना वर्मा ने बताया ने बताया उसके भाई बब्बू लाल बीमार हैं पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बक्सा में रखे सोने चांदी के जेवर सहित शौचालय बनवाने के लिए रखे दस हजार नकद रुपये भी उठा ले गए।-----------------

फोटो 19 एसएचएन : 39

शराब फैक्ट्री के कर्मचारी अनंत वर्मा की पत्नी आरती वर्मा ने बताया कि पुलिस ने उनके घर के दरवाजे तोड़ डाले। अंदर घुसकर टीवी, फ्रिज, कूलर, अलमारी, बक्सा आदि को तोड़ दिया। करीब 52 हजार रुपये की नकदी व जेवर भी लूट ले गये।

--------------

फोटो 19 एसएचएन : 40

रामवती ने बताया पुलिस के जवानों को जो मिल रहा था उसे पीट रहे थे। पूरे गांव में करीब दो दर्जन बाइक व घरेलू सामन को तोड़ डाला। पिटाई के दौरान महिलाओं को चोटें आई हैं। जो दोषी थे, उन पर कार्रवाई करनी चाहिए थी। --------------

दी जा रही दबिश

पुलिस ने बंधक बनाकर पथराव करने के आरोप में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनको गिरफ्तार किया है, उनमें रामसेवक, राजेश, सूरजपाल, रामनरेश, अर्जुन, राहुल शामिल हैं। अन्य को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

--------------पुलिस व आबकारी टीम ने गांव में छापेमारी की थी। जिससे ग्रामीणों ने टीम पर पत्थरबाजी करने के बाद पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया था। पुलिस ने आरोपितों की तलाश में दबिश दी थी। लूट और तोड़फोड़ का आरोप निराधार है। सीपी ¨सह आबकारी निरीक्षण-----------------

चकपरमाली गांव में भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई थी। वहां के लोगों ने कार्रवाई के दौरान पुलिस व आबकारी टीम पर पथराव किया। जो आरोपित हैं उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। तोड़फोड़ के आरोप गलत हैं।

डॉ. एस चनप्पा, एसपी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.