Move to Jagran APP

हमें चाहिए पार्किंग : सराफा बाजार में सड़क ही बनी पार्किंग Bareilly News

जाम यहां की स्थाई समस्या बन गई है। पुलिस वाहन न खड़े होने देने के लिए दुकानदारों पर दबाव बनाती है। दुकानदारों की मांग है कि बाजार में पार्किंग की सुविधा मिले।

By Abhishek PandeyEdited By: Published: Fri, 13 Sep 2019 09:16 AM (IST)Updated: Fri, 13 Sep 2019 09:16 AM (IST)
हमें चाहिए पार्किंग : सराफा बाजार में सड़क ही बनी पार्किंग Bareilly News
हमें चाहिए पार्किंग : सराफा बाजार में सड़क ही बनी पार्किंग Bareilly News

बरेली, जेएनएन : सोने की दमक, चांदी की चमक और गहनों की जगमग। यह सब समेटे है शहर के प्रमुख और व्यस्त सराफा बाजार में एक अदद पार्किंग तक नहीं है। सैकड़ों छोटे-बड़े ज्वैलर्स शोरूम, दुकानें हैं। जौहरियों, व्यापारियों, ग्राहकों की गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी होती हैं। जाम यहां की स्थाई समस्या बन गई है। पुलिस वाहन न खड़े होने देने के लिए दुकानदारों पर दबाव बनाती है। दुकानदारों की मांग है कि बाजार में पार्किंग की सुविधा मिले।

loksabha election banner

350 से अधिक दुकानें हैं बाजार में

कुतुबखाना के पास मनिहारन चौक से बांस मंडी की तरफ का रास्ता मठ की चौकी तक शिवाजी मार्ग, आलमगिरीगंज कहलाता है। सीधे शाहदाना, गंगापुर और दूसरी तरफ कुतुबखाना से जुड़ा है। इस बाजार में 350 से अधिक दुकानें है। जिनमें 280 दुकानें तो सराफा कारोबारियों की हैं। कपड़े, मिठाई, आयुर्वेदिक दवाओं, पूजन सामग्री की दुकानों के अलावा एक होटल और पांच-छह जनरल स्टोर भी हैं।

दो फीट के फुटपाथ भरोसे पूरा मार्केट

दुकानों और सड़क के बीच सिर्फ दो-ढाई फीट की जगह है। इस पर दुकानदारों और उनके कर्मचारियों के दोपहिया वाहन खड़े हो जाते हैं। ग्राहकों के वाहन सड़क पर ही खड़े हैं। दिन में कई बार जाम की स्थिति बनती है, लेकिन व्यापारियों की वर्षो पुरानी एक पार्किंग की मांग पूरी नहीं हो सकी है।

यहां बन सकती हैं पार्किंग

सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि बाजार में भले पार्किंग के लिए जगह न हो। आस-पास के क्षेत्रों में मोती पार्क, कुतुबखाना सब्जी मंडी और सराय में नगर निगम की जमीन है। अफसर चाहें तो यहां अंडरग्राउंड पार्किंग बनाकर सुविधा दे सकते हैं।

सराफा कारोबारियों ने कहा

बाजार में बनी सड़क भी ऊंची कर दी है, जिससे दिन में कई बार पैदल गुजरने वाले लोगों को चोट लगती है। अफसर सड़क की साइड सही कराने पर ध्यान दें। - दिलीप कुमार रस्तोगी, सराफा कारोबारी

मोतीपार्क और कुतुबखाना सब्जी मंडी में अंडर ग्राउंड पार्किंग बनाई जा सकती है। व्यापारियों के साथ ग्राहकों को भी फायदा होगा। - घनश्याम दास मेहरा, सराफा कारोबारी

बाजार में पार्किंग नहीं होने से कई बार ग्राहक आगे बढ़ जाते हैं। ऐसे में नुकसान दुकानदारों को होता है। अफसरों को जल्द ही पार्किंग की सुविधा देनी चाहिए। - संजय अग्रवाल, कपड़ा कारोबारी

पूरे बाजार में कहीं भी पार्किंग की सुविधा नहीं है। मजबूरी में सड़क पर बाइक खड़ी की है। ऐसे में भी पुलिस का डर है कि कहीं आकर चालान नहीं कर दें। - जसवीर सिंह पटेल, नवदिया झादा

बड़े शहरों की तरह प्रमुख बाजारों के पास मल्टीलेवल या अंडर ग्राउंड पार्किंग की सुविधा होनी चाहिए। इससे दुकानदारों और ग्राहकों को आसानी हो। - विजयदीप, मिष्ठान विक्रेता

नए ट्रैफिक रुल्स में बढ़ाई गई जुर्माना राशि बहुत अधिक है। मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर इसको कम करें। इसके साथ बाजारों में पार्किंग की सुविधा दें। - राजेंद्र कुमार रस्तोगी, सराफा कारोबारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.