Move to Jagran APP

Work from home: लॉकडाउन से नो टेंशन, गूगल क्लास से पढ़ाई शुरू

महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कई शिक्षकों ने स्नातक और परास्नातक के छात्र-छात्राओं को पढ़ाने का बेहतर तरीका निकाला है। विधि विभाग ने गूगल क्लास से पढऩा शुरू कर दिया

By Abhishek PandeyEdited By: Published: Wed, 01 Apr 2020 07:46 PM (IST)Updated: Wed, 01 Apr 2020 07:46 PM (IST)
Work from home: लॉकडाउन से नो टेंशन, गूगल क्लास से पढ़ाई शुरू
Work from home: लॉकडाउन से नो टेंशन, गूगल क्लास से पढ़ाई शुरू

बरेली, जेएनएन। कोरोना वायरस की वजह से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। इस दौरान स्कूल-कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक बंद हैं। ऐसे में महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कई शिक्षकों ने स्नातक और परास्नातक के छात्र-छात्राओं को पढ़ाने का बेहतर तरीका निकाला है। विधि विभाग ने गूगल क्लास से पढऩा शुरू कर दिया तो प्लांट साइंस और बीए-एमएड विभाग ने वाट्सएप ग्रुप के जरिए सिलेबस के नोट्स छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करा दिए। इसके जरिए उन्हें असाइनमेंट भी दिए जा रहे हैं।

loksabha election banner

दरअसल, पहले होली की छुट्टी की वजह से रुहेलखंड विश्वविद्यालय 16 मार्च तक बंद रहा। उसके बाद कोरोना वायरस की वजह से पहले जनता कफ्र्यू और फिर 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया। जिससे सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का नुकसान न हो और परीक्षाओं की तैयारियां भी ठीक हो जाएं, इसके लिए रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कई विभाग के शिक्षकों ने अच्छी पहल की है।

गूगल क्लास

विश्वविद्यालय के विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित सिंह बताते हैं कि गूगल ने ऑनलाइन वीडियो अपलोड करने, नोट्स की पीडीएफ फाइल भेजने और लेक्चर रिकार्डिंग सहित तमाम फ्री सुविधाएं दी हैं। हमने विधि विभाग के एलएलएम और पीएचडी छात्र-छात्राओं को उससे जोड़ लिया है। इसी पर असाइनमेंट, नोट्स, लेक्चर रिकार्डिंग आदि भेज दिए गए हैं। साथ ही ई-मेल पर भी असाइनमेंट दे दिए गए हैं। वहीं, व्हाट्सएप पर भी यह सुविधा दी गई है। इसकी रेगुलर मॉनीटङ्क्षरग की जा रही है।

वाट्सएप ग्रुप पर नोट्स

एमएससी प्लांट साइंस के हेड प्रो. संजय कुमार गर्ग ने डॉ. आलोक कुमार श्रीवास्तव सहित छह शिक्षकों की टीम के साथ वाट्सएप ग्रुप शुरू किया है। इसमें एमएससी के छात्र-छात्राओं को जोड़ कर उन्हें सिलेबस के नोट्स व मॉडल पेपर आदि सुविधाएं दे रहे हैं। प्रो गर्ग के मुताबिक असाइनमेंट के लिए भी अलग ग्रुप बना दिया है। आगे वाट्सएप ग्रुप पर ही यूनिट टेस्ट का वायवा लेने की भी तैयारी है। विश्वविद्यालय के बीएड-एमएड विभाग भी वाट्सएप ग्रुप बनाकर छात्र-छात्राओं को नोट्स उपलब्ध करा रहा है। साथ ही उनकी दिक्कतों का समाधान कर रहा है।

विश्वविद्यालय के 27 विभागों ने शुरू की ऑनलाइन क्लास

एमजेपी रुहेलखंड विवि के विधि विभाग की तर्ज पर सभी 27 विभागों ने भी पाठक्रमों का ई-मैटेरियल कंटेंट उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। इसमें सभी डीन व हेड मिलकर काम कर रहे हैं। जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई में पूरी मटेरियल एवं शिक्षकों की उपलब्धता ऑनलाइन हो सके। ये पाठ्य सामग्री ऑनलाइन मोबाईल या कंप्यूटर के जरिए विद्यार्थियों को हिंदी एवं अंग्रेज़ी भाषा मे विश्विद्यालय के शिक्षक उपलब्ध करा रहे हैं। कुलसचिव सुनीता पांडेय ने बताया कि शिक्षा विभाग मंक डीन और हेड के निर्देशन में प्रो. नलिनी श्रीवास्तव ने भी ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी है। डॉ. गौरव राव और डॉ. तरुण राव सहित अन्य शिक्षक भी ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.