Move to Jagran APP

Bareilly News: मोहित शर्मा ने रोशन किया बरेली का नाम, इस काम के लिए राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किया सम्‍मानित

Mohit Sharma honored by President Draupadi Murmu मोहित ने जागरण से बातचीत में बताया कि उनके पूरे परिवार एवं सगे संबंधियों में यह पहली बार हुआ हैं जब कोई राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हुआ है इससे उनके सभी मित्रों एवं संबंधियों में खुशी की लहर है।

By Ashok Kumar AryaEdited By: Vivek BajpaiPublished: Sun, 25 Sep 2022 07:52 AM (IST)Updated: Sun, 25 Sep 2022 07:52 AM (IST)
Bareilly News: मोहित शर्मा ने रोशन किया बरेली का नाम, इस काम के लिए राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किया सम्‍मानित
Mohit Sharma honored by President: राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों सम्‍मान प्राप्‍त करते मोहित शर्मा। सौ. स्‍वयं

बरेली, जागरण संवाददाता। Mohit Sharma honored by President Draupadi Murmu: युवा गतिविधियों और सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली के दरबार हाल में आयोजित एनएसएस राष्ट्रीय पुरस्कार (राष्ट्रपति पुरस्कार) वितरण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शहर के मोहित शर्मा को सम्मानित किया। इस पुरस्कार के अंतर्गत मोहित शर्मा को सिल्वर मेडल, प्रमाण पत्र एवं एक लाख रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान दी गई। उनका चयन वर्ष 2020-21 के लिए सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक श्रेणी में किया गया है।

loksabha election banner

पूरे देश से 40 लाख एनएसएस स्वयंसेवकों में से केवल 30 सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवकों का चयन इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए किया जाता है। कार्यक्रम में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के मंत्री अनुराग ठाकुर, निशीथ प्रमाणिक, सचिव संजय कुमार, खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी, अवर सचिव नितेश कुमार मिश्रा और सभी अधिकारियों के साथ एनएसएस के अवर सचिव रवि कुमार सिन्हा, सेक्शन आफिसर गोपाल सिंह, डायरेक्टर पंकज कुमार सिंह, सहायक कार्यक्रम सलाहकार कमल कुमार कर एवं अन्य सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में स्‍वजन भी हुए शामिल 

मोहित के साथ उनकी मां उर्मिला शर्मा, भाई गोविंद शर्मा एवं आशीष शंखधार बतौर अतिथि के रूप दरबार हाल में उपस्थित रहकर इस कार्यक्रम के साक्षी बने। मोहित ने जागरण से बातचीत में बताया कि उनके पूरे परिवार एवं सगे संबंधियों में यह पहली बार हुआ हैं जब कोई राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हुआ है, इससे उनके सभी मित्रों एवं संबंधियों में खुशी की लहर है।

रुवि के कुलपति, बरेली कालेज प्राचार्य ने दी बधाई

मोहित की शुरुआती शिक्षा जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बरेली से हुई है। 2016 में बरेली कालेज से बीएससी में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। 2019 में रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में एमएससी के छात्र बनने के बाद एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सोमपाल सिंह के मार्गदर्शन में एनएसएस के जरिए समाज के लिए कार्य पूरी लगन से कार्य करना शुरू किया। छह वर्षों की समाजसेवा के लिए किए गए कार्यों को मान्यता प्रदान करते हुए उन्हें इस सम्मानित पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। रुवि के कुलपति प्रो. केपी सिंह व बरेली कालेज के प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने उन्हें बधाई दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.