Move to Jagran APP

एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मीरगंज ओवरआल चैंपियन

स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय जिला विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मीरगंज ओवरआल चैंपियन रहा।

By JagranEdited By: Published: Sun, 16 Sep 2018 08:06 AM (IST)Updated: Sun, 16 Sep 2018 08:06 AM (IST)
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मीरगंज ओवरआल चैंपियन
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मीरगंज ओवरआल चैंपियन

जागरण संवाददाता, बरेली : स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय जिला विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मीरगंज ओवरआल चैंपियन रहा। इसमें मीरगंज जोन के खिलाड़ियों ने परचम लहराते हुए की टीम ने चार मेडल प्राप्त किए। दक्षिणी और उत्तरी जोन के नाम एक-एक मेडल रहा। व्यक्तिगत स्कोर में दक्षिणी के लिए मो. अलीम, उत्तरी के लिए नैन कपूर एवं संजना पाल, अंजली सिंह और नीतू राजपूत, मीरगंज के लिए आजम खां ने मेडल प्राप्त किए।

loksabha election banner

संयुक्त शिक्षा निदेशक शिव प्रकाश द्विवेदी, डॉ. अचल कुमार, आरपी सिंह, हरीश कुमार स्वामी ने विजेता खिलाडि़यों को मेडल और प्रशस्ति पत्र भेंट किए। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन होने से ही खिलाड़ियों में देश के लिए मेडल प्राप्त करने की भावना जागृत होती है। इससे पूर्व छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। देशभक्ति के गीतों पर नृत्य किया। छात्राओं के मनमोहक नृत्य से मैदान तालियों से गूंज उठा। इस दौरान पीके सिंह, त्रिलोकीनाथ, सीपी सिंह, डॉ. ललित कुमार शर्मा, नईम अहमद, डॉ. नरेश सिंह आदि मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में अव्यवस्थाएं रहीं हावी

तीन दिवसीय एथलीट प्रतियोगिता में अव्यवस्थाएं हावी रहीं। आयोजक केडीइएम इंटर कॉलेज व्यवस्था संभालने में फेल रहा। खिलाड़ियों को नंगे पैर ही ट्रैक पर दौड़ा दिया गया। मुकाबला जीतकर अंतरविश्वविद्यालयी वाद-विवाद स्पर्धा में बनाई जगह

जागरण संवाददाता, बरेली : रुहेलखंड विश्वविद्यालय में अंतरमहाविद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें 'सोशल मीडिया वरदान या अभिशाप' विषय पर बेहतर पक्ष रखकर विजेता बने प्रतिभागियों ने अंतरविश्वविद्यालयी वाद-विवाद में प्रतियोगिता जगह बनाई है।

प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से जुडे़ बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, चंदौसी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं और उझानी के कॉलेजों के 93 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल में प्रो. नलिनी श्रीवास्तव, प्रो. रश्मिी अग्रवाल, प्रो. राजकमल, डॉ. प्रवीण तिवारी शामिल रहे। प्रो. संतोष अरोरा ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता 22 सितंबर को लखनऊ में होने वाली हेमवती नंदन बहुगुणा के जन्मशताब्दी वर्ष में आयोजित अंतरविश्वविद्यालयी वाद-विवाद में प्रतियोगिता में रुविवि का प्रतिनिधत्व करेंगे। इस मौके पर डॉ. अनिल कुमार, प्रो. एनएन पांडेय, प्रो. केके चौधरी और डॉ. प्रतिभा सागर आदि मौजूद रहे।

इन्होंने मारी बाजी

बरेली कॉलेज के मो. शरीक शाबाद ने पक्ष व यथार्थ आंनद ने विपक्ष में विचार प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर के अनुज्ञा मिश्रा ने पक्ष व शक्ति धरणी पाडेय को विपक्ष में द्वितीय स्थान, एचएमयू लॉ कॉलेज अमरोहा की जुफिशा शमशाद को पक्ष व लाइबा मलिक को विपक्ष में तृतीय पुरस्कार मिला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.