Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bareilly News: बरेली की डेलापीर फल मंडी में लगी भीषण आग, 22 दुकानें राख; करोड़ों का हुआ नुकसान

बरेली की डेलापीर फल मंडी में गुरुवार रात भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने वहां दुकानों और बाहर रखा सामान चपेट में ले लिया। सूचना पर तमाम आढ़ती भी वहां आ गए। फायर ब्रिगेड की टीम करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची जिसे देर रात तक आग बुझाने में मशक्कत करनी पड़ी। आग से वहां बनी 22 दुकानें राख हो गई।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 06 Sep 2024 01:54 AM (IST)
Hero Image
बरेली की डेलापीर फल मंडी में लगी भीषण आग, 22 दुकानें राख

 जागरण संवाददाता, बरेली। डेलापीर फल मंडी में गुरुवार रात भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने वहां दुकानों और बाहर रखा सामान चपेट में ले लिया। सूचना पर तमाम आढ़ती भी वहां आ गए। फायर ब्रिगेड की टीम करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची, जिसे देर रात तक आग बुझाने में मशक्कत करनी पड़ी। आग से वहां बनी 22 दुकानें राख हो गई। करोड़ों रुपये का फल व अन्य सामान जल गया।

घटना रात करीब 11 बजे की है। फल मंडी के गेट के अंदर लाइन से 30 दुकानें हैं, जिनमें आढ़त चलती हैं। आढ़तियों ने अपनी सुविधा के लिए दुकानों के ऊपर टीन डालकर गोदाम बना लिया है। इसके साथ ही सामने से भी टीन शेड बने हुए है। रात को मंडी के अंदर चहल-पहल नहीं थी। फलों से भरे गत्ते के कार्टून, प्लास्टिक की क्रेट, लकड़ी के पल्ले, बोरे समेत अन्य सामान दुकानों के आगे रखा हुआ था। उसी वक्त अचानक आग लग गई।

कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धर लिया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने तत्काल वहां आढ़त चलाने वाले आढ़तियों को सूचना दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी आग लगने की सूचना दी गयी। आग लगने का पता चलते ही आढ़तियों के साथ ही वहां काम करने वाले अन्य लोग भी पहुंच गए।

करीब डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुटी। इज्जतनगर पुलिस ने लोगों को आग से दूर किया। अफरा-तफरी का माहौल बन गया। विकराल होती आग ने 22 दुकानों को चपेट में ले लिया। वहां रखे फल समेत अन्य सामान राख हो गया। देर रात तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका।