Move to Jagran APP

इस बार करवाचौथ पर साड़ी चाहिए सीरियल वाली दुर्गा, नायरा जैसी

नवरात्र खत्म होते ही करवाचौथ का बाजार सज गया। साड़ी से लेकर ज्वेलरी शॉप पर दुकानदारों की भीड़ खूब उमड़ रही।

By Edited By: Published: Mon, 22 Oct 2018 09:00 AM (IST)Updated: Mon, 22 Oct 2018 11:19 AM (IST)
इस बार करवाचौथ पर साड़ी चाहिए सीरियल वाली दुर्गा, नायरा जैसी
इस बार करवाचौथ पर साड़ी चाहिए सीरियल वाली दुर्गा, नायरा जैसी

जेएनएन, बरेली : पारंपरिक रूप सज्जा से हटकर इस बार करवाचौथ पर टीवी सीरियल का असर महिलाओं पर खासा हावी है। उन्होंने टीवी स्क्रीन पर दिखने वाली अपनी मनपसंद अभिनेत्री की तरह सरस्वती, लक्ष्मी, दुर्गा या फिर किसी अन्य के रूप में दिखने की तैयारी कर ली है। बाजार भी उनकी अपेक्षाओं के मुताबिक सज गया है। दुकानदार इस तरह के पैकेज भी उन्हें उपलब्ध करा रहे हैं। साड़ी से लेकर ज्वेलरी शॉप पर दुकानदारों की भीड़ खूब उमड़ रही। इस बार साड़ियों में फैशन का तड़का लगा। ट्रेडिशनल साड़ियां डिजाइनर लुक के साथ खरीदारों को लुभा रहीं। इस बार महिलाओं के बीच मशहूर धारावाहिक गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा की किरदार दुर्गा, सरस्वती और लक्ष्मी के लुक को लेकर काफी क्रेज है। वह उनके जैसी ही साड़ियां और ज्वेलरी खरीद रही हैं। इसके साथ ही कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा का किरदार निभा रहीं सृति झा और रिश्ता क्या कहलाता है धारावाहिक में नायरा का किरदार निभा रहीं शिवांगी जोशी का साड़ी पहनने का स्टाइल भी काफी फेमस हो रहा है। धारावाहिकों से प्रभावित नई पीढी रिश्तों और पुरानी परंपराओं को सहेजने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इसलिए वह पारंपरिक परिधानों को ही अधिक पसंद कर रही है। 27 अक्टूबर को करवाचौथ है। इसके लिए बाजार में इम्ब्रायडरी, स्टोन वर्क, नेट, प्योर सिफान, जयपुरिया आदि साड़ियों की खूब डिमाड है। वहीं, ज्वैलरी व चूड़ियों में नई वैरायटी भी सुहागिनों को खास लुभा रही है। चौकी चौराहा, सिविल लाइंस स्थित साड़ी शोरूम के संचालक जितेश गुप्ता ने बताया कि प्योर सिफान, जयपुरिया, फैंसी प्रिंटेड, लाचे वाली साड़ी, ब्रोकेट साड़ी, सिल्क साड़ी के साथ ही रैपरॉन साड़ियां इस बार बाजार में खास हैं। इनके साथ ही इम्ब्रायडरी, स्टोन वर्क, नेट विथ वर्क, बाहुबली, लक्ष्मीपति, कढ़ाई आदि साड़ियों की खूब मांग है। टू कलर व थ्री कलर मिक्स साड़ियों का क्रेज भी नवविवाहिता महिलाओं में खासा है। खास बात यह है कि महंगाई और जीएसटी के बावजूद महिलाएं तीन से दस हजार की साड़ी की खरीददारी कर रही हैं। यह बताता है कि महिलाओं के इस त्योहार पर महंगाई का कोई फर्क नहीं पड़ा है।

loksabha election banner

चूड़ियों में प्रेम रतन, लटकन वाली एंटिक कलर की धूम

मनिहारों वाली गली स्थित दुकान के चूड़ी विक्रेता अजीम शम्सी बताते हैं कि सबसे ज्यादा माग धारावाहिक में अभिनेत्रियों द्वारा पहनी जाने वाली चूड़ियों की है। इसमें भी सबसे ज्यादा डिमाड डिजाइनर चूड़ियों व कुंदन सेट की है। एक सेट चूड़ियों की रेंज 300 रुपये से डेढ हजार रुपये तक है। बाजार में फैंसी और डिजाइनर चूड़ियों में प्रेम रतन, कैनन, दुल्हन, प्रेम रतन, लटकन वाली एंटिक कलर, जोधा अकबर, पीकेएल, कुंदन सेट, जरकन काच कड़े, डेनिम, वन वाई वन, ब्रायडल चूड़िया आदि मौजूद हैं। करवाचौथ पर महिलाएं मैरून और लाल रंग की चूड़िया ही पसंद कर रही हैं। बिंदी, सिंदूर, काजल, मेंहदी, लिपिस्टिक, गजरा, माग टीका, नथ, कर्णफूल, हार, बाजूबंद, कंगन-चूड़ी, अंगूठी, कमरबंद, बिछुआ और पायल की खरीदारी भी हो रही। फ्यूजन फीवर के साथ लौटा पुराना फैशन फैशन की एक चेन साइकिल होती है। समय के साथ बदलाव कर उसकी वैराइटी तैयार की जाती हैं। वर्तमान में दस से 12 साल पुरान फैशन फ्यूजन के साथ ट्रेंड में है। बाजार की मांग के अनुसार विभिन्न सीरियल्स की अभिनेत्रियों के लुक को ध्यान में रख साड़ियां डिजाइन की गई हैं। खास बात यह है कि महिलाएं सजने-संवरने के लिए खूब खर्च कर रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.