Move to Jagran APP

Pilibhit News: 10 साल बाद एक साथ जनपद पहुंचे मेनका-वरुण, अपने खास समर्थक के निधन पर जताया शोक

रविवार को सुबह दिल्ली से यहां पहुंचे दोनों नेताओं की समर्थकों ने बरेली रोड स्थित खमरिया उनकी अगवानी करके हुए जोरदार स्वागत किया। इस दौरान जिंदाबाद के काफी देर तक नारे भी गूंजते रहे। दोनों नेताओं के 10 साल बाद एकसाथ यहां आने पर कार्यकर्ता बहुत खुश दिखाई दिए।

By Vivek BajpaiEdited By: Published: Sun, 29 May 2022 03:16 PM (IST)Updated: Sun, 29 May 2022 03:16 PM (IST)
Pilibhit News: 10 साल बाद एक साथ जनपद पहुंचे मेनका-वरुण, अपने खास समर्थक के निधन पर जताया शोक
अपने समर्थकों से घिरींं पीलीभीत पहुंची सांसद मेनका गांधी।

पीलीभीत, जेएनएन। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर से भाजपा सांसद मेनका संजय गांधी तथा उनके पुत्र सांसद वरुण गांधी रविवार को सुबह करीब दस साल बाद एकसाथ जिले के दौरे पर आए। दोनों अपने खास समर्थक रहे स्वर्गीय हर्षित अग्रवाल के आवास पर पहुंचे तथा उनके परिवार के लोगों से भेंटकर शोक संवेदना प्रकट की। कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद सांसद मेनका संजय गांधी वापस दिल्ली लौट गईं।

loksabha election banner

रविवार को सुबह दिल्ली से यहां पहुंचे दोनों नेताओं की समर्थकों ने बरेली रोड स्थित खमरिया उनकी अगवानी करके हुए जोरदार स्वागत किया। इस दौरान जिंदाबाद के काफी देर तक नारे भी गूंजते रहे। दोनों नेताओं के 10 साल बाद एकसाथ यहां आने पर कार्यकर्ता बहुत खुश दिखाई दिए। इससे पहले अपने पुत्र वरुण गांधी के वैवाहिक प्रतिभोज में मेनका गांधी नवदंपती के साथ यहां पहुंची थीं। पीलीभीत पहुंची मेनका गांधी का काफिला सीधे शंकर साल्वेंट पहुंचा। यहां पर उन्होंने स्वर्गीय हर्षित अग्रवाल के शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। शोकाकुल परिवार के साथ काफी देर बैठ कर उनको ढांढस बंधाया। इसके बाद सांसद वरुण गांधी ने जन समस्याएं सुनीं। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर दिल्ली वापस लौट गईं।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य दिग्विजय सिंह, गुड्डू गंगवार, परमेश्वरी दयाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मपाल वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख लोकेश गंगवार, भाजपा नेता रूपेश गंगवार, देवेंद्र सिंह टोनी, सतनाम सिंह, जगजीत सिंह जग्गू, दिलबाग सिंह, राधे गंगवार, सर्वजीत सिंह छब्बा, रमेश लोधी, प्रदीप मिश्रा, राजकुमार भारती, विनोद अवस्थी, लाडी सिंह, जगदीश लोधी, बब्लू वर्मा, नरेंद्र राठौर, टीटू चौहान, पंकज शर्मा, रविंद्र सिंह, राजीव सक्सेना, राहुल गंगवार, राजू आचार्य आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके बाद सांसद वरुण गांधी नगर के व्यापारी स्वर्गीय पवन गोयल के दसवां संस्कार में शरीक हुए। इधर, सांसद वरुण गांधी ने अपने खास समर्थक युवा भाजपा नेता अमित गंगवार को अब अपना जिला प्रतिनिधि बनाया है। साथ ही संसदीय कार्यालय की भी जिम्मेदारी दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.