Move to Jagran APP

Emergency break: लाल झंडी लेकर दौड़ा केबिनमैन पाटलीपुत्र टूटी पटरी से गुजरने से बची

सीबीगंज में सुबह नगरिया सादात स्टेशन के पास पाटलीपुत्र एक्सप्रेस डिरेल होने से बच गई। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।

By Nawal MishraEdited By: Published: Tue, 17 Jul 2018 09:30 PM (IST)Updated: Tue, 17 Jul 2018 09:47 PM (IST)
Emergency break: लाल झंडी लेकर दौड़ा केबिनमैन पाटलीपुत्र टूटी पटरी से गुजरने से बची
Emergency break: लाल झंडी लेकर दौड़ा केबिनमैन पाटलीपुत्र टूटी पटरी से गुजरने से बची

बरेली (जेएनएन)। सीबीगंज में अमरनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस के दो दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त होने से बचने की अभी जांच भी पूरी नहीं हो सकी वहीं, मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे नगरिया सादात स्टेशन के पास पाटलीपुत्र एक्सप्रेस डिरेल होने से बच गई। ट्रेन टूटी पटरी से गुजरने ही वाली थी, तभी केबिनमैन लाल झंडी लेकर ट्रैक पर दौड़ पड़ा। लाल झंडी देखकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। बाद में किसी तरह से पटरी पर क्लिप प्लेट बांधकर ट्रेन को गुजारा गया। इसके बाद ट्रैक को दुरुस्त किया गया। डीआरएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

loksabha election banner

तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचना 

मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे मिलक (रामपुर) की तरफ से चंडीगढ़-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस आ रही थी। नगरिया सादात के पश्चिमी केबिन के पास एक व्यक्ति ने डाउन ट्रैक की पटरी टूटी देखी तो केबिनमैन सुधीर कुमार को जानकारी दी। केबिनमैन ने तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचना दी। दोनों में बातचीत चल ही रही थी कि पाटलीपुत्र एक्सप्रेस आ गई। ट्रेन आती देख केबिनमैन हाथ में लाल झंडी लेकर ट्रैक की तरफ दौड़ा। केबिन मैन के हाथ में लाल झंडी देखकर लोको पायलट खतरा भांप गया। उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, लेकिन तब तक इंजन व कुछ डिब्बे पटरी के टूटे हिस्से से गुजर चुके थे। गनीमत रही कि ट्रेन डिरेल होने से बच गई।

तुरंत ट्रैक को दुरुस्त कराया 

कंट्रोल रूम को ट्रैक टूटा होने को सूचना मिली तो आनन-फानन में डाउन लाइन पर पीछे से आ रही ट्रेनों को समीपवर्ती स्टेशनों पर रोक दिया गया। तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। टूटी पटरी वाले हिस्से को क्लिप लगवाकर ट्रैक को दुरुस्त कराया गया। करीब 45 मिनट बाद ट्रेन रवाना हो सकी। इस दौरान ट्रेनों का संचालन ठप रहा। स्टेशन अधीक्षक नगरिया सादात अख्तर हुसैन सिद्दीकी ने बताया कि ट्रैक टूटे होने की सूचना पर केबिनमैन ने लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रोक लिया। बड़ा हादसा टल गया। जांच के बाद पता चल सकेगा पटरी कैसे टूटी थी।

ओएचई वायर टूटने से चार घंटे ठप रहा रेल मार्ग

दिल्ली-टपरी वाया मेरठ-सहारनपुर रेल मंडल की लाइन पर रोहाना क्षेत्र में ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) वायर टूटने से करीब चार घंटे तक ट्रेन  संचालन ठप। एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन जंगलों में खड़ी रहीं। नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस (14681) आठ माह बाद से बंद थी। सोमवार को यह ट्रेन मुजफ्फरनगर स्टेशन पर सवा घंटे विलंब से रात्रि 9:20 बजे पहुंची। रात्रि पौने दस बजे रोहाना क्षेत्र में ट्रेन में ओएचई वायर उलझकर कई मीटर तक क्षतिग्रस्त हो गया। इससे दिल्ली-टपरी वाया मेरठ-सहारनपुर मंडल की रेलवे लाइन पर ट्रेनों का संचालन बाधित रहा। जालंधर इंटरसिटी रोहाना-देवबंद के बीच करीब तीन घंटे तक खड़ी रही। दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर, अंबाला-मेरठ सिटी पैसेंजर,  गोल्डन टेंपल मेल को मुजफ्फरनगर, दिल्ली-हरिद्वार पैसेंजर को बामनहेड़ी-रोहाना के बीच रोका गया। लाइन दुरुस्त होने पर रात्रि दो बजे के बाद संचालन बहाल हुआ। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.