Move to Jagran APP

जागरण प्रश्न पहर : घर के आस-पास रखें सफाई, जमा नहीं होने दें गंदा पानी Bareilly News

घर के आस पास गंदा पानी एकत्रित नहीं होने दें। नाली नाला या तालाब के रुके पानी में मिट्टी का तेल डाल दें। इसके अतिरिक्त गंबूजिया मछली भी ऐसे पानी में छोड़ना बेहतर विकल्प हो सकता है

By Abhishek PandeyEdited By: Published: Thu, 22 Aug 2019 10:41 AM (IST)Updated: Thu, 22 Aug 2019 05:30 PM (IST)
जागरण प्रश्न पहर : घर के आस-पास रखें सफाई, जमा नहीं होने दें गंदा पानी Bareilly News
जागरण प्रश्न पहर : घर के आस-पास रखें सफाई, जमा नहीं होने दें गंदा पानी Bareilly News

बरेली, जेएनएन : बदलते मौसम में वायरल बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ा है। मलेरिया, डेंगू और टायफायड के मरीज बढ़ रहे हैं। साफ सफाई इससे बचाव का मुख्य हथियार है। घर के आस पास गंदा पानी एकत्रित नहीं होने दें। नाली, नाला या तालाब के रुके पानी में मिट्टी का तेल डाल दें। इसके अतिरिक्त गंबूजिया मछली भी ऐसे पानी में छोड़ना बेहतर विकल्प हो सकता है, क्योंकि यह मच्छरों के लार्वा को खाती है। यह सुझाव डॉ. रवीश अग्रवाल ने दैनिक जागरण के प्रश्न पहर में लोगों के सवालों के जवाब में दिए।

loksabha election banner

सवाल : क्षेत्र में गड्ढों में पानी भरने से मच्छर पनप रहे हैं। बदलते मौसस में सांस लेने में भी दिक्कत होती है। - बरकत अली खां, नकटिया

जवाब: गड्ढे को भरवाने के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि से शिकायत करें। तब तक गड्ढे में भरे पानी में डीजल या मिट्टी का तेल डाल दें। सांस लेने में दिक्कत है, तो विक्स का भपारा लें। आराम मिलेगा।

सवाल: आठ वर्षीय बेटी को ठंड लगकर बुखार आया। उल्टी हुई और पेट में दर्द है। क्या यह वायरल के लक्षण है? - डॉ. अमित शर्मा, सुभाष नगर

जवाब : लक्षणों के आधार पर एक दो दिन बाद बेटी की टायफायड की जांच जिला अस्पताल में करा लें। अभी सिर्फ आधा पैरासीटामोल की टेबलेट दें। छोटे बेटे को बाल रोग विशेषज्ञ को दिखवाएं।

सवाल : इन दिनों बुखार आ रहा है। यह वायरल है या फिर मलेरिया या अन्य कोई बुखार है? - पंकज द्विवेदी, सैनिक कॉलोनी संजय नगर, कमल प्रजापति, लखमपुर विकास भोजीपुरा, राकेश कुमार, देवेंद्र उमरसिया, दीपक, लालफाटक

जवाब: ज्यादातर मरीज वायरल बुखार के हैं। मलेरिया में तेज जाड़ा लगकर और कंपकंपी के साथ बुखार आता है। अगले दिन सामान्य हो जाता है, जबकि वायरल में दवा लेने के बाद भी बुखार जल्द नहीं उतरता है। आस पास गंदा पानी एकत्रित नहीं होने दें। रात में सोते समय मेडिकेटेड मच्छरदानी का प्रयोग करें। पूरी बांह के कपड़े पहनकर रहे। मच्छर मार दवा का प्रयोग करें।

सवाल: डेंगू का बुखार कैसे फैलता है? बचाव के क्या उपाय हैं? - सुनील राठौर, मोहम्मद गंज मीरगंज

जवाब : डेंगू का वायरस सिर्फ मच्छर के काटने से फैलता है। जब मच्छर किसी डेंगू पीड़ित मरीज को काटता है, तो यह वायरस मच्छर में जाता है। मच्छर जब स्वस्थ व्यक्ति को काटता है तो उसे डेंगू हो सकता है। अन्य कोई तरीका नहीं है। सिर्फ प्लेटलेट्स कम होना डेंगू के लक्षण नहीं है। इस बुखार में मरीज के शरीर पर चकत्ते भी पड़ते हैं। आशंका होने पर जिला अस्पताल में जाकर जांच कराएं। तरल पदार्थो का सेवन अधिक करें।

सवाल: बुखार के बाद से शरीर और पेट में दर्द की शिकायत है। - इमरान अंसारी, बरेली कॉलेज, हरि सिंह, आजमनगर, प्रशांत कुमार, कैमुआ, बदायूं रोड

जवाब: यह वायरल के लक्षण हैं। छह-छह घंटे के अंतराल पर सिर्फ पैरासीटामोल डाक्टर से पूछकर लें। खानपान में अंडे और दूध का सेवन बढ़ाएं। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। पेय पदार्थो का सेवन अधिक करें। फिर भी शिकायत हो तो जांच जरूर कराएं।

सवाल: बच्चे को गले में टांसिल है। बुखार भी आ रहा है। - रुकमणि शर्मा, बिहारीपुर

जवाब: बच्चे को बुखार का कारण टांसिल है, लेकिन आठ से दस दिन में टांसिल का बुखार भी ठीक हो जाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.