Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घोर संवेदनहीनता : बरेली में नाला सफाई के दौरान जिंदा युवक को मलबे में दबाया, मृत्यु

    Updated: Thu, 22 May 2025 09:45 PM (IST)

    Insensitivity By Bareilly Nagar Nigam टीम ने नाले का मलबा भरा और कुछ आगे नाले किनारे खाली पड़े ग्राउंड में लेटे सुनील के ऊपर डाल दिया। ट्रैक्टर चालक और उसके साथ गए व्यक्ति ने यह नहीं देखा कि जहां पर वह मलबा गिरा रहे हैं वहां पर कोई व्यक्ति सो रहा था।

    Hero Image
    बरेली नगर निगम मुख्यालय फोटो- दैनिक जागरण

    जागरण संवाददाता, बरेली : शहर में नाला सफाई को लगी टीम की लापरवाही से एक युवक की जान चली गई। शराब के नशे में नाले के किनारे लेटे युवक पर नाले का मलबा डाल दिया गया, जिसमें दबने की वजह से उसकी मृत्यु हो गई। स्वजन तलाशते हुए आए तो युवक के सिल्ट के नीचे दबे होने का पता चला। पुलिस ने उसे निकलवाकर पास के अस्पताल भेजा, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में नाला सफाई कर रही ठेकेदार की टीम के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, सतीपुर की शांति बिहार कालोनी के सुनील कुमार प्रजापति मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते थे। कभी दिहाड़ी पर काम कर लेते तो कभी सब्जी भी बेच लेते थे। सुनील गुरुवार दोपहर के बाद शराब के नशे में सतीपुर में ही कब्रिस्तान के सामने नाले के किनारे खाली पड़ी जमीन पर जाकर लेट गए। वहां पर झाड़ियां हैं, वह उसी की आड़ में लेटे थे। इसी दौरान शाम के समय नाला सफाई में लगी ठेकेदार नईम शास्त्री की टीम सतीपुर में नाले की सफाई को पहुंची।

    टीम ने नाले का मलबा भरा और कुछ आगे नाले किनारे खाली पड़े ग्राउंड में लेटे सुनील के ऊपर डाल दिया। ट्रैक्टर चालक और उसके साथ गए व्यक्ति ने यह नहीं देखा कि जहां पर वह मलबा गिरा रहे हैं वहां पर कोई व्यक्ति सो रहा था। मलबे में दबने की वजह से सुनील की मौत हो गई। कुछ देर बाद सुनील का बेटा उन्हें खोजते हुए झाड़ियों के पास पहुंचा तो पता चला कि उसके पिता मलबे में दबे हुए हैं।

    तत्काल ही बारादरी पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुनील को मलबे से निकलवाया। पास के आला हजरत अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। मृतक के पिता के शिकायती पत्र पर पुलिस मामले में प्राथमिकी पंजीकृत कर रही है।

    एसएसपी अनुराग आर्य का कहना है कि स्वजन के शिकायती पत्र के आधार पर प्राथमिकी लिखी जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। मामले में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि सतीपुर में ठेके पर नाला सफाई का काम कराया जा रहा है। नाला सफाई के दौरान फेंकी जा रही सिल्ट के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मृत्यु की सूचना मिली है। प्रकरण में सभी पहलुओं से जांच के निर्देश दिए हैं। जो भी दोषी होगा संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई  की  जाएगी।जागरण संवाददाता, बरेली : शहर में नाला सफाई को लगी टीम की लापरवाही से एक युवक की जान चली गई। शराब के नशे में नाले के किनारे लेटे युवक पर नाले का मलबा डाल दिया गया, जिसमें दबने की वजह से उसकी मृत्यु हो गई। स्वजन तलाशते हुए आए तो युवक के सिल्ट के नीचे दबे होने का पता चला। पुलिस ने उसे निकलवाकर पास के अस्पताल भेजा, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में नाला सफाई कर रही ठेकेदार की टीम के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई जा रही है।

    पुलिस के मुताबिक, सतीपुर की शांति बिहार कालोनी के सुनील कुमार प्रजापति मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते थे। कभी दिहाड़ी पर काम कर लेते तो कभी सब्जी भी बेच लेते थे। सुनील गुरुवार दोपहर के बाद शराब के नशे में सतीपुर में ही कब्रिस्तान के सामने नाले के किनारे खाली पड़ी जमीन पर जाकर लेट गए। वहां पर झाड़ियां हैं, वह उसी की आड़ में लेटे थे। इसी दौरान शाम के समय नाला सफाई में लगी ठेकेदार नईम शास्त्री की टीम सतीपुर में नाले की सफाई को पहुंची।

    टीम ने नाले का मलबा भरा और कुछ आगे नाले किनारे खाली पड़े ग्राउंड में लेटे सुनील के ऊपर डाल दिया। ट्रैक्टर चालक और उसके साथ गए व्यक्ति ने यह नहीं देखा कि जहां पर वह मलबा गिरा रहे हैं वहां पर कोई व्यक्ति सो रहा था। मलबे में दबने की वजह से सुनील की मौत हो गई। कुछ देर बाद सुनील का बेटा उन्हें खोजते हुए झाड़ियों के पास पहुंचा तो पता चला कि उसके पिता मलबे में दबे हुए हैं।

    तत्काल ही बारादरी पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुनील को मलबे से निकलवाया। पास के आला हजरत अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। मृतक के पिता के शिकायती पत्र पर पुलिस मामले में प्राथमिकी पंजीकृत कर रही है।

    एसएसपी अनुराग आर्य का कहना है कि स्वजन के शिकायती पत्र के आधार पर प्राथमिकी लिखी जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। मामले में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि सतीपुर में ठेके पर नाला सफाई का काम कराया जा रहा है। नाला सफाई के दौरान फेंकी जा रही सिल्ट के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मृत्यु की सूचना मिली है। प्रकरण में सभी पहलुओं से जांच के निर्देश दिए हैं। जो भी दोषी होगा संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई  की  जाएगी।