Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indo-Nepal Border Smuggling : एससएसबी ने पकड़ी तीन हजार पैकेट नेपाली सिगरेट, नेपाल भागे तस्कर

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Sat, 02 Apr 2022 12:42 PM (IST)

    Indo-Nepal Border Smuggling तस्करी के जरिए भारत लाई जा रही नेपाली सिगरेट को बार्डर पर एसएसबी ने पकड़ लिया। एसएसबी जवानों ने सिगरेट को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है। जिसके बाद एसएसबी जवानों ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है।

    Hero Image
    Indo-Nepal Border Smuggling : एससएसबी ने पकड़ी तीन हजार पैकेट नेपाली सिगरेट, नेपाल भागे तस्कर

    बरेली, जेएनएन। Indo Nepal Border Smuggling : नेपाल से तस्करी कर भारी मात्रा भारत लाई जा रही नेपाली सिगरेट को बार्डर पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने पकड़ ली। एसएसबी जवानों ने यह सिगरेट पीलीभीत में नेपाल बार्डर पर पकड़ी है। हालांकि इस मामले में तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल की ओर भागने में सफल हो गए। हालांकि एसएसबी जवानों द्वारा पकड़े गए माल का सीजर बनाकर कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया। सीमा पर लगातार तस्करों की सक्रियता के मद्देनजर एसएसबी जवानों ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माधोटांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार देर रात 49वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की कंपनी नौजल्हा के जवान नेपाल सीमा के पिलर संख्या 17 के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान जवानों को मुखबिर से सूचना मिली कि नेपाल से कुछ लोगों द्वारा तस्करी कर सामान लाया जा रहा है। इसके बाद एसएसबी के जवानों ने पिलर संख्या 17 के आसपास घेराबंदी शुरू कर दी। भारतीय सीमा के 100 मीटर भीतर एसएसबी के जवानों को देखकर तस्कर माल को छोड़कर अंधेरे में नेपाल की ओर भाग गए।

    एसएसबी के जवानों ने नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही तीन हजार पैकेट नेपाली सिगरेट को अपने कब्जे में ले लिया। पकड़े गए माल की कीमत तीन लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। एसएसबी जवानों ने तस्करी कर लाए जा रहे माल का सीजर बनाकर पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के खटीमा में स्थित कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया। एसएसबी के सहायक कमांडेंट अच्छर सिंह ने बताया कि तस्करी का बरामद माल कस्टम विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि तस्कर भागने में सफल रहे।