Move to Jagran APP

सड़क पर नहीं दिखेंगे पशु, फड़ वालों की हुई दुकानें

दो बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए दो बड़े कदम अंजाम तक पहुंच गए। पशु सड़क पर घूमें, इसके लिए सीबीगंज के खड़ौआ में कान्हा उपवन-पशु आश्रय गृह शुरू हो गया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 30 Nov 2018 08:32 PM (IST)Updated: Sat, 01 Dec 2018 02:16 AM (IST)
सड़क पर नहीं दिखेंगे पशु, फड़ वालों की हुई दुकानें
सड़क पर नहीं दिखेंगे पशु, फड़ वालों की हुई दुकानें

जेएनएन, बरेली : दो बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए दो बड़े कदम अंजाम तक पहुंच गए। पशु सड़क पर घूमें, इसके लिए सीबीगंज के खड़ौआ में कान्हा उपवन-पशु आश्रय गृह शुरू हो गया। इंद्रा मार्केट में वेडिंग जोन में फड़ वालों को पोर्टेबल दुकानें मिल गई। दोनों प्रोजेक्ट का उद्घाटन नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने किया।

loksabha election banner

मंत्री सुरेश खन्ना हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे। वहां से सीधे सीबीगंज के खड़ौआ गांव पहुंचे। वहां कान्हा उपवन व पशु आश्रय गृह का उद्घाटन किया। इसके बाद हर हिस्से का निरीक्षण किया। राधा कुंड को देखा, जो पशुओं के नहाने के लिए बना है। पशुओं के लिए बनाए गए शेड भी देखे, वहां गो पूजन किया। फिर मंच पर पहुंचकर महापौर डॉ. उमेश गौतम व नगर आयुक्त आरके श्रीवास्तव को बधाई दी। बोले कि जो काम मन से किया जाता है, उसका सौंदर्य अलग होता है। कान्हा उपवन का आभामंडल बाहर से ही देखकर आकर्षित लग रहा है। दीवारों पर कान्हा, गोपी, पशुओं की चित्रकारी आकर्षित कर रही है। यह दृश्य पहली बार देखा है। कहा कि प्रदेश में पांच सौ पशुओं को रखने वाले कान्हा हाउस के लिए 160 लाख के बजट का मॉडल बनाया है। अगर कही अधिक पशु हैं तो उन्हें ज्यादा धन आवंटित किया जाएगा। यहां बने कान्हा उपवन का प्रदेश के अन्य जिले भी अनुसरण करें। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की भी तारीफ की। इस दौरान शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार, भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल, मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा, आचार्य संजीव गौड़, उपसभापति अतुल कपूर, अपर नगर आयुक्त ईश शक्ति कुमार सिंह, विशाल मेहरोत्रा, मनोज थपलियाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता की दिला गए याद

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि एक दिसंबर से स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता भी शुरू हो रही है। पार्षद इसके लिए तैयार रहें। हर वार्ड कोशिश करे कि उसे पहला, दूसरा या तीसरा पुरस्कार मिले। बेहतर स्वच्छता बनाने वाले वार्डो को लखनऊ में पुरस्कृत किया जाएगा।

वेंडिंग जोन में 11 को बांटी दुकानों की चाबी

कान्हा उपवन से निकलकर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना काफिले के साथ इंद्रा मार्केट पहुंचे। वहां कैबिनेट मंत्री ने शिलापट का अनावरण कर शहर के पहले वेंडिंग जोन का उद्घाटन किया। इसके बाद वहां रखी गई पोर्टेबल दुकानों की चाबी 11 दुकानदारों को बांटी। कभी इंद्रा मार्केट में फड़ लगाने वाले होरी लाल, शोभा रस्तोगी, सोनू, सोहेल, अंकित कुमार, मो. अफजाल, रिजवान, मिलन कश्यप, देवकी नंदन, श्रीपाल और राजकुमार अपनी दुकान मिलने पर बेहद खुश नजर आए। पोर्टेबल दुकानें बांटकर कैबिनेट मंत्री वहां से चले गए। अधिकारियों के अनुसार इंद्रा मार्केट में 250 फड़ वालों को रजिस्टर्ड किया गया है। फिलहाल 80 पोर्टेबल दुकानें वहां रखवा दी गई हैं। अन्य के लिए भी दुकानें रखवाई जा रही हैं। अब तक फड़ वालों ने छह से आठ फीट जगह घेर रखी थी। पोर्टेबल दुकान चार-पांच फीट की है। इससे अतिक्रमण नहीं होगा और बाजार भी सुंदर लगेगा। इस दौरान पीओ डूडा विनय सिंह, दर्शन लाल भाटिया समेत कई व्यापारी, दुकानदार व अन्य मौजूद रहे।

-----------

ऐसा है कान्हा उपवन

- 1000 पशुओं को रखने की व्यवस्था

- 03 बडे़ खुलेशेड बनाए गए जिनमें पानी व भूसे की व्यवस्था रहेगी

-04 बंद शेड बनाए गए जोकि अन्य सामान में रखने के लिए

- 01 राधा कुंड बना जिसमें पशु नहाएंगे

- गोबर के लिए कंपोस्ट पिट तैयार किया है।

-कुत्तों को रखने के लिए अलग शेड बनाया है। वहां बधियाकरण के लिए ऑपरेशन थिएटर भी तैयार किया है।

----------

वेडिंग जोन की खासियत

-01 वेडिंग जोन ही बना है शहर में जोकि इंद्रा मार्केट में

-250 फड़ वालों को पोर्टेबल दुकानें दिए जाने के लिए रजिस्टर्ड किया गया

- 80 पोर्टेबल दुकानें तैयार कर बाजार में रखवा दी गई

-170 पोर्टेबल दुकानें अभी और रखवाई जानी हैं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.