Move to Jagran APP

स्टांप चोरी के मामले में जुर्माने की धनराशि आधी करने पर पीलीभीत डीएम कोर्ट के पेशकार पर हेराफेरी का मुकदमा दर्ज

Pilibhit Stamp Theft Case पीलीभीत जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेशकार के खिलाफ हेराफेरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। डीएम न्यायालय से स्टांप चोरी के एक मामले में अधिरोपित किए गए जुर्माना की धनराशि आधी करके कूटरचित निर्णय राजस्व विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दिया था।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Fri, 08 Oct 2021 01:25 PM (IST)Updated: Fri, 08 Oct 2021 01:25 PM (IST)
स्टांप चोरी के मामले में जुर्माने की धनराशि आधी करने पर पीलीभीत डीएम कोर्ट के पेशकार पर हेराफेरी का मुकदमा दर्ज
जांच के बाद सदर के अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की तहरीर पर दर्ज किया गया केस

बरेली, जेएनएन। Pilibhit Stamp Theft Case : पीलीभीत जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेशकार के खिलाफ हेराफेरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। डीएम न्यायालय से स्टांप चोरी के एक मामले में अधिरोपित किए गए जुर्माना की धनराशि आधी करके कूटरचित निर्णय राजस्व विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दिया था। जांच में गड़बड़ी पकड़ लिए जाने के बाद पेशकार के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पिछले दिनों बरेली की फर्म श्यामजी मेडीसिटी फाउंडेशन की निदेशक बीना गोयल की ओर से यहां कुछ जमीन खरीदी गई थी। बैनामा रजिस्ट्री में स्टांप कम लगाए जाने की शिकायत पर जांच हुई।

loksabha election banner

इसी का मुकदमा डीएम कोर्ट में विचाराधीन था। विगत 10 सितंबर को न्यायालय में इस मामले की सुनवाई के बाद जमीन खरीद में 25 लाख 23 हजार 780 रुपये का स्टांप कम लगा होना पाया गया। इस पर न्यायालय ने डेढ़ फीसद साधारण ब्याज के साथ 25 लाख 23 हजार 780 रुपये जुर्माना फर्म पर अधिरोपित किया। न्यायालय के पेशकार बरेली जिले के थाना नवाबगंज के गांव मिलक पिछौड़ा निवासी रामपाल ने न्यायालय के निर्णय के बजाय कूटरचित निर्णय राजस्व विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दिया। जिसमें जुर्माना की धनराशि घटाकर 12 लाख 50 हजार रुपये दर्शा दी गई।

यह गड़बड़ी पकड़ ली गई। इसके बाद डीएम पुलकित खरे ने सदर के अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विजय कुमार त्रिवेदी को प्रकरण की जांच सौंपी। जांच में पेशकार को दोषी पाया गया। इसके बाद सदर कोतवाली में पेशकार के खिलाफ न्यायालय के निर्णय में हेरफेर करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही आरोपित पेशकार को हटाकर उनके स्थान पर स्टांप लिपिक संजीव सक्सेना की नियुक्ति की गई है।

वरिष्ठ लिपिक के बंद मकान में चोरी : न्याय विभाग में वरिष्ठ लिपिक के बंद मकान के ताले तोड़कर चोर 75 हजार की नकदी चुराकर फरार हो गए। घटना की तहरीर सदर कोतवाली में दी गई है।शहर में नकटादाना चौराहा के निकट स्थित सरकारी कर्मचारियों की कालोनी में जजी में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक उमेश सिंह परिवार सहित रहते हैं। विगत पांच अक्टूबर को सायं उन्हें परिवार को लेकर बाहर जाना पड़ा। ऐसे में मकान में ताला बंद था। बुधवार की रात जब वह वापस लौटे तो मकान के मुख्य द्वार का ताला टूटा पाया। अंदर जाकर देखा तो कमरे का ताला भी टूटा पड़ा था।

चोर कमरे में रखी अलमारी का लाक तोड़कर उसमें रखी 75 हजार की नकदी चुरा ले गए। उन्होंने रात में ही कोतवाली में चोरी की सूचना दी। इस पर पुलिस ने कालोनी पहुंचकर मौका मुआयना किया। गुरुवार को सुबह पीड़ित की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चोरों का पता लगाया जा रहा है।बीसलपुर: क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का सिलसिला नहीं रुक पा रहा है।

बुधवार की रात दियोरिया कलां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़ा गांव में चोरों ने एक मकान में नकब लगाकर सोने चांदी के आभूषणों व नगदी सहित दो लाख का माल चोरी कर लिया।क्षेत्र के ग्राम बड़ा गांव निवासी नत्थू लाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीती रात चोरों ने मकान के पिछले हिस्से में दीवार में नकब लगा कर 134000 की नगदी व सोने, चांदी के आभूषणों सहित दो लाख का घरेलू सामान चोरी कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अचल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.