Move to Jagran APP

कोटेदार कम राशन दे तो डीएसओ कार्यालय में करें शिकायत

जिले में खाद्य सुरक्षा गारंटी अधिनियम लागू हैं।

By JagranEdited By: Published: Thu, 24 Jan 2019 12:54 AM (IST)Updated: Thu, 24 Jan 2019 12:54 AM (IST)
कोटेदार कम राशन दे तो डीएसओ कार्यालय में करें शिकायत
कोटेदार कम राशन दे तो डीएसओ कार्यालय में करें शिकायत

जेएनएन, बरेली: जिले में खाद्य सुरक्षा गारंटी अधिनियम लागू हैं। पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड पर प्रति यूनिट तीन किलो गेंहू और दो किलो चावल कार्ड धारक को मिलना है। कोई कोटेदार इससे कम राशन दे रहा है, तो इसकी शिकायत मंडलीय उपायुक्त खाद्य, डीएसओ या क्षेत्रीय कार्यालय में करें।

loksabha election banner

दैनिक जागरण के प्रश्न पहर में मंडलीय उपायुक्त खाद्य राजन गोयल ने यह बातें कहीं। उन्होंने जागरण कार्यालय फोन करने वाले पाठकों के सवालों के जवाब भी दिए।

सवाल: पिता के नाम का पीला राशन कार्ड बना है। इस पर सिर्फ तेल मिलता है। गेहूं चावल नहीं मिलता है।

संजू मौर्या, बाग ब्रिगटान

जवाब: पीले कार्ड अब नहीं चल रहे हैं। अब पात्र गृहस्थी कार्ड चल रहे हैं। ऑनलाइन या डीएसओ कार्यालय में आवेदन कर यह कार्ड बनवाया जा सकता है।

सवाल: गरीबों को राशन नहीं मिल रहा है। राशन कार्ड नहीं बनने के क्या नियम है?

इमरान अंसारी, बरेली कॉलेज

जवाब: खाद्य सुरक्षा गारंटी अधिनियम में पात्रता और अपात्रता का दायरा सरकार ने तय कर रखा है। किसी को राशन नहीं मिल रहा है तो कमिश्नरी या डीएसओ कार्यालय में शिकायत करें।

सवाल: राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। कई बार कार्यालय भी गए, लेकिन अभी तक कार्ड नहीं बना है।

अनुज बाबू, शेरगढ़, शीवी सक्सेना, सुभाष नगर, वीरपाल सिंह कैंट, ¨रकू गंगवार, भदपुरा, नवाबगंज, शरद सक्सेना, जैतीपुर, लाईखेड़ा, अकील अहमद, रिछा, अनीस अहमद, दुनका, अशोक गंगवार, ज्योत जागीर, ऊषा देवी, फरीदपुर

जवाब: पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। डीएसओ या तहसील में बने क्षेत्रीय कार्यालय में भी आवेदन कर सकते हैं।

सवाल: नए राशन कार्ड बन रहे हैं या नहीं? अपात्रों के कार्ड बन रहे हैं। इनकी शिकायत कहां करें? गांव की दुकान पर आधे लोगों को राशन मिल पा रहा है।

प्रताप सिंह, नवाबगंज, युसूफ सकलैनी, फतेहगंज पश्चिमी, प्यारे लाल, पचौमी, फरीदपुर

जवाब: राशन कार्ड बनने पर कोई रोक नहीं है। बेवसाइट स्वयं भी राशन कार्ड की सूची देख सकते हैं।

सवाल: राशन बनने के लिए कोटेदार को आवेदन किया, लेकिन अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है।

दीपक कुमार, लीलौर, रामनगर

जवाब: कोटेदार को नहीं बल्कि ऑनलाइन आवेदन करें।

सवाल: राशन कार्ड में सात यूनिट है। कोटेदार गेंहू 21 किलो और चावल 13 किलो दे रहा है।

कमर अहमद, सहवानी टोला

जवाब: कोटेदार का नाम नोट कर लिया है। जांच कराएंगे।

सवाल: पूर्व में बना अंत्योदय कार्ड निरस्त कर दिया है। इसके लिए क्या करें। गीत कुमार, भगवानपुर ढिमरी, बिथरी चैनपुर

जवाब: लिखित में शिकायत करें। जांच कराकर पात्रता सूची में आने पर कार्ड फिर से बनवाया जाएगा।

सवाल: कोटेदार कार्ड पर चावल कम दे रहा है।

बाबू राम कश्यप, सतीपुर

जवाब: कोटेदार को प्रति यूनिट तीन किलो गेंहू और दो किलो चावल देना चाहिए। कोटेदार चावल कम दे रहा है। इसकी लिखित शिकायत कमिश्नरी में उपायुक्त खाद्य या डीएसओ कार्यालय में करें।

सवाल: राशन कार्ड का आवेदन किए कई माह हो चुके हैं, लेकिन आज तक पेंडिंग में है। यशपाल, जोगी नवादा

जवाब: इसकी शिकायत कमिश्नरी में उपायुक्त खाद्य या डीएसओ कार्यालय में दें।

सवाल: कोटेदार मशीन में खराबी बोलकर अक्सर राशन नहीं बांटता है। महताब अली, बाकरगंज

जवाब: शिकायत करें, जांच कराएंगे।

सवाल: दो बार सचिव से रिपोर्ट लगवाकर दी। फिर भी राशन कार्ड कट गया। अनीस अहमद, शाहपुर डांडी, इस्लाम नगर

जवाब: पात्रता सूची में नहीं होने के चलते नाम कटा होगा। फिर भी एक बार लिखित शिकायत कमिश्नरी में उपायुक्त खाद्य या डीएसओ कार्यालय में करें। मामले की जांच कराएंगे।

मंडल में बने कुल कार्ड एक नजर में

जिला अंत्योदय पात्र गृहस्थी

बरेली 99688 695864

बदायूं 45221 469531

पीलीभीत 36658 344211

शाहजहांपुर 37841 540116


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.