Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश में नेपाल से आ रही विदेशी शराब, पीलीभीत पुलिस ने बार्डर से दो तस्करों को गिरफ्तार कर जब्त की शराब

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 25 May 2021 11:23 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में नेपाल से विदेशी शराब की बड़ी मात्रा में तस्करी हो रही है।आए दिन नेपाल बॉर्डर पर तस्करों को शराब के साथ पुलिस गिरफ्तार कर रही है।सोमवार की शाम को पीलीभीत क्षेत्र के नेपाल बॉर्डर से दो तस्कर शराब लेकर आ रहे थे। दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    आरोपितों के कब्जे से एक पेटी में तीस पौव्वेे नेपाली शराब बरामद की गई है।

    बरेली, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में नेपाल से विदेशी शराब की बड़ी मात्रा में तस्करी हो रही है।आए दिन नेपाल बॉर्डर पर तस्करों को शराब के साथ पुलिस गिरफ्तार कर रही है।सोमवार की शाम को पीलीभीत क्षेत्र के नेपाल बॉर्डर से दो तस्कर शराब लेकर आ रहे थे।पुलिस की नजर इन पर पड़ गई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपितों के कब्जे से एक पेटी में तीस पौव्वेे नेपाली शराब बरामद की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) जवानों व थाना माधोटांडा के पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीम ने सोमवार की शाम नेपाल बार्डर पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि दो लोग नेपाल से तस्करी करके शराब ला रहे थे। इसके बाद एसएसबी और पुलिस के जवानों ने बार्डर पर गश्त को बढ़ा दिया। कुछ देर बाद ही बार्डर पर लगभग दस मीटर भारतीय क्षेत्र की ओर एक मोटरसाइकिल पर दो लोग आते दिखाई दिए।

    एसएसबी और पुलिस जवानों को देखते ही दोनों भागने का प्रयास करने लगे लेकिन गश्ती दल ने घेराबंदी करके उन्हें पकड़ लिया। उनके कब्जे से विदेशी शराब की एक पेटी बरामद हुई। इसमें नेपाली शराब के 30 पौव्वे भरे हुए थे। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपितों ने अपने नाम माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव बंदरबोझ निवासी राजन कुमार व इसी थाना क्षेत्र के गांव बूंदी भूड़ निवासी नितिन कुमार बताए।

    शराब तस्करों को पकड़ने वाली टीम में थाने के दारोगा रोहित कुमार, कांस्टेबिल गगन चौधरी व नरेंद्र कुमार तथा एसएसबी के हेड कांस्टेबिल हुकुम सिंह, कांस्टेबिल जीडी दादू व मोनी नाथ शामिल रहे। थाना प्रभारी निरीक्षक रामसेवक के अनुसार दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके न्यायालय में पेश किया जाएगा।