Move to Jagran APP

Fight Against Covid 19 in Bareilly : बरेली के इस परिवार ने घर पर रहकर कोरोना वायरस को हराया, जानें घर पर कैसे सुरक्षित रह सकते हैं

Fight Against Covid 19 in Bareilly कोरोना संक्रमण का कहर पहले चरण की अपेक्षा दूसरे चरण में अब और बलशाली हो चुका है। आलम यह है कि संक्रमितों की संख्या में हर रोज बढ़ोतरी हो रही है। इसके बावजूद लोग एहतियात बरतने को राजी नहीं हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Wed, 21 Apr 2021 03:55 PM (IST)Updated: Wed, 21 Apr 2021 03:55 PM (IST)
Fight Against Covid 19 in Bareilly : बरेली के इस परिवार ने घर पर रहकर कोरोना वायरस को हराया, जानें घर पर कैसे सुरक्षित रह सकते हैं
राजेंद्र नगर निवासी विनोद अरोरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उनका परिवार एहतियात बरत रहा है।

बरेली, जेएनएन।Fight Against Covid 19 in Bareilly :  कोरोना संक्रमण का कहर पहले चरण की अपेक्षा दूसरे चरण में अब और बलशाली हो चुका है। आलम यह है कि संक्रमितों की संख्या में हर रोज बढ़ोतरी हो रही है। इसके बावजूद लोग एहतियात बरतने को राजी नहीं हैं। जबकि शासन-प्रशासन की ओर से इससे बचाव को गाइडलाइन भी जारी की गई है। शहर के मुख्य चौराहों पर भी अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को सावधानी बरते के लिए जागरूक किया जा रहा है। सरकार से लेकर स्वास्थ्य विभाग और विशेषज्ञों का यही कहना है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन कर ही हम संक्रमण को हरा सकते हैं। कई ऐसे आदर्श परिवार हैं जो संक्रमण को मात देने की राह में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही अन्य लोगों के लिए एक प्रेरणा बन रहे हैं।

loksabha election banner

राजेंद्र नगर निवासी विनोद अरोरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उनका परिवार हर संभव एहतियात बरत रहा है। वह एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। परिवार में पत्नी, बेटी और माता-पिता हैं। बताते हैं कि घर में भी मास्क को चेहरे से हटने नहीं देते। हर तरह से संक्रमण से बचा जा सके। इसके लिए परिवार का हर सदस्य घर में शारीरिक दूरी के साथ रह रहा है। पत्नी का अपना ब्यूटी पार्लर है। जिसे वह घर में ही संचालित करती हैं। लेकिन, फिलहाल वह कोई काम नहीं कर रहीं हैं। उन्होंने बताया कि नौकरी से आने के बाद गर्म पानी से नहाकर ही कमरे में प्रवेश करते हैं।

सन सिटी निवासी संतोष शुक्ला बताते हैं कि संक्रमण को हराने की जंग में वह किसी तरह की लापरवाही नहीं बरत रहे हैं। संक्रमण से बचाव को परिवार में सभी सदस्य हर एहतियात बरत रहे हैं। घर से कम से कम बाहर निकला जाए इसके लिए दैनिक उपयोग में आने वाला घर के सामान ज्यादातर ऑनलाइन ही खरीदा जा रहा है। वह खुद भी अपना काम ऑनलाइन ही रहे हैं। इस समय खाना भी दो गज की दूरी पर बैठकर ही खा रहे हैं। ताकि हर स्थिति में कोरोना को मात दी जा सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.