Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों के लिए खुशखबरी अब गेहूं का बीज खरीदने पर खाते में आएंगे पैसे

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Fri, 20 Nov 2020 08:34 PM (IST)

    अमरिया तहसील क्षेत्र में इन दिनों गेहूं की बुवाई का कार्य तेज हो गया है। किसानों को अच्छी गुणवत्ता के बीज उपलब्ध कराने की व्यवस्था राजकीय कृषि बीज भंड ...और पढ़ें

    Hero Image
    सरकार किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर गेहूं का बीज उपलब्ध करा रही है।

     पीलीभीत, जेएनएन। अमरिया तहसील क्षेत्र में इन दिनों गेहूं की बुवाई का कार्य तेज हो गया है। किसानों को अच्छी गुणवत्ता के बीज उपलब्ध कराने की व्यवस्था राजकीय कृषि बीज भंडार पर की गई है। यहां किसानों को उनकी भूमि के दस्तावेजों के आधार पर पचास प्रतिशत अनुदान पर गेहूं बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि विभाग की ओर से यहां पर  2967, 343 व एचडी 3086 गेहूं की प्रजाति के बीज उपलब्ध है। बीज का दाम 3815 प्रति क्विंटल निर्धारित है। इसमें पचास प्रतिशत सरकारी अनुदान राशि किसानों के खातों में भेजी जाती है। अब तक 150 क्विंटल गेहूं बीज वितरित चुका है। इसके अलावा 120 किग्रा सरसों, तीन क्विंटल मसूर का बीज वितरण हुआ है। अनेक किसान एग्रीजंक्शन संचालित दुकानों से अथवा प्राइवेट दुकानों से गेहूं का बीज खरीदकर बो रहे हैं।

    ऐसे किसानों का कहना है सरकारी बीज भंडार पर नकद रुपये होना चाहिए जबकि प्राइवेट दुकानों पर उधार भी मिल जाता है। प्रगतिशील किसान जनरैल सिंह कहते हैं कि राजकीय कृषि बीज भंडार से गेहूं व मसूर का बीज लेकर बोया है। बीज खरीदने पर पचास प्रतिशत की छूट भी मिल चुकी है। किसान राकेश कुमार कहते हैं कि सरकारी बीज भंडार से गेहूं का बीज 2967 लिया है। सरकारी अनुदान के लिए अभिलेख जमा कर दिए हैं। कोई दिक्कत नहीं है खाते में छूट के पैसे आ जाएंगे। किसान डोरीलाल कहते हैं कि थोड़ी खेती है। प्राइवेट खाद की दुकान से लेन देन है। नकद उधार चलता रहता है। झांझन लाल का कहना है कि खेती के लिए खाद दवाई की भी जरूरत रहती है। दुकानों पर उधार लेन देन रहता है। वहीं से बीज भी लेते हैं। पिछला जमा कर दिया तो आगे और ले लेते हैं।