Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly Honeytrap: र‍िटायर्ड कर्नल को Unknown नंबर से आया Video Call, उठाते ही द‍िखी नग्‍न मह‍िला, फ‍िर...

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Mon, 02 Oct 2023 04:09 PM (IST)

    Bareilly Honeytrap Case बरेली में एक रिटायर्ड कर्नल के साथ हनीट्रैप के तरह धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सेवानिवृत्त कर्नल को अश्लील वीडियो का डर दिखाकर ठगी को अंजाम दिया गया और इन्हें ठगने वाला कोई और नहीं बल्कि फर्जी आईपीएस अधिकारी था । एक वीडियो कॉल के चलते रिटायर्ड कर्नल से 2.30 लाख रुपये ठग लिए गए।

    Hero Image
    फोन पर आया वीडियो कॉल, कॉल बैक किया तो दिखी नग्न लड़की

    जागरण संवाददाता, बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में सेवानिवृत्त कर्नल के साथ ठगी का मामला सामने आया है। गौर करने वाली बात ये है कि सेवानिवृत्त कर्नल को अश्लील वीडियो का डर दिखाकर ठगी को अंजाम दिया गया और इन्हें ठगने वाला कोई और नहीं बल्कि फर्जी आईपीएस अधिकारी था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्लील वीडियो का डर दिखाकर फर्जी आईपीएस ने साथियों संग मिलकर सेवानिवृत्त कर्नल से 2.30 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोप है कि इसके बाद आरोपितों ने केस बंद करने की बात कहकर आई-फोन की मांग की। एसएसपी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने आईपीएस क्राइम ब्रांच प्रेम प्रकाश, डीआईजी क्राइम ब्रांच संजय अरोरा, राहुल शर्मा व दो फोन नंबरों के आधार पर प्राथमिकी लिखी है।

    वीडियो में दिखी नग्न लड़की

    बारादरी निवासी सेवानिवृत्त कर्नल ने बताया कि 24 सितंबर की रात 10 बजे उनके मोबाइल पर वीडियो कॉल आई। उन्होंने कॉल बैक की तो वीडियो में नग्न अवस्था में एक लड़की दिखी। यह देखते ही उन्होंने फोन काट दिया। इधर, संबंधित नंबर से उनके पास बार-बार फोन आने लगे जिस पर उन्होंने वह नंबर ब्लॉक कर दिया।

    यह भी पढ़ें: Firozabad News: दस वर्षीय बालक से क्रूरता की हदें पार, नंगा कर खंभे से बांध पीटा, पिता-पुत्र सहित तीन गिरफ्तार

    खुद को बताया दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच का अधिकारी

    26 सितंबर को दूसरे नंबर से उनके पास फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच से आईपीएस प्रेम प्रकाश बताया। वीडियो के संबंध में पूछताछ शुरू की। कहा कि एक कॉलर के जरिये आपका वीडियो मिला है। हमनें आपका वीडियो रोक रखा है। यदि यह प्रसारित हो गया तो आपकी बहुत बदनामी होगी। यह सुनकर सेवानिवृत्त कर्नल हैरत में पड़ गए।

    झांसा देकर ठगे 2.30 लाख

    इसी के बाद आरोपितों ने वीडियो डिलीट कराने का झांसा देकर उनसे 2.30 लाख रुपये हड़प लिए। वीडियो डिलीट होने के संबंध में उन्होंने प्रेम प्रकाश को फोन किया तो उसने बताया कि लड़की ने खुदकुशी कर ली है। केस बंद करने के बदले में आईफोन 14 प्रो की मांग की। एसएसपी तक पूरा मामला पहुंचा। एसएसपी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने प्राथमिकी लिखकर जांच शुरू कर दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner