Move to Jagran APP

Coronavirus News Update : बरेली में चिकित्सक सहित 149 कोरोना संक्रमित, एक की मौत

Coronavirus News Update कोरोना संक्रमितों की संख्या बीते कुछ दिनों से फिर बढ़ने लगी हैं। वहीं संक्रमितों की मौत का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है।

By Ravi MishraEdited By: Published: Fri, 18 Sep 2020 09:25 AM (IST)Updated: Fri, 18 Sep 2020 09:25 AM (IST)
Coronavirus News Update : बरेली में चिकित्सक सहित 149 कोरोना संक्रमित, एक की मौत
Coronavirus News Update : बरेली में चिकित्सक सहित 149 कोरोना संक्रमित, एक की मौत

बरेली, जेएनएन। Coronavirus News Update : कोरोना संक्रमितों की संख्या बीते कुछ दिनों से फिर बढ़ने लगी हैं। वहीं संक्रमितों की मौत का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को आवंला के अवधपुर के रहने वाले एक संक्रमित अधेड़ की मौत हो गई।

prime article banner

वहीं गुरुवार को संक्रमित पाए गए 149 लोगों में फतेहगंज पश्चिमी सीएचसी की एक चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस कर्मी भी शामिल है।इन इलाकों के मिले संक्रमित एसीएमओ डा. अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार को जिले में मिलने वालों में साहूकारा, महानगर, टीचर्स कॉलोनी फरीदपुर, प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर, संजय नगर, सरस्वती नगर, ऐजाज नगर गौटिया, सैथल, वीर सावरकर नगर, जनकपुरी, प्रभातनगर, मुढ़िया जागीर, कर्मचारी नगर, ओल्ड सिटी, चांढपुर, गायत्री नगर, प्रेमनगर धर्मकांटा, नबावगंज, सीएचसी फतेहगंज, स्वाले नगर, लाजपत नगर, पिपरिया, तुलसी नगर, आरके पुरम के लोग संक्रमित मिले है।

इसके अलावा सेना के अस्पताल, टिगरा खानपुर, गोपालपुर, गणेश नगर, सुभाष नगर, सुरेश शर्मा नगर, मढ़ीनाथ, नवादा शेखान, सनराइज कॉलोनी, इज्जतनगर, फतेहगंज पूर्वी, इंद्रा नगर, बसंत विहार, गंगवार इन्क्लेव, ग्रीन पार्क, जीबीएस स्कूल, सिविल लाइसं, सैनिक कॉलोनी, स्टेडियम रोड, रतनपुर, बिहारीपुर, नगला ठाकुर में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनकी हुई मौतआंवला के अवधपुर निवासी अधेड़ कई दिनों से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

एहतियात के तौर पर जब उनका सैंपल लिया गया तो वह एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें कोविड एल-2 अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। झोलाछाप के खिलाफ दी तहरीर झोलाछाप और पंजीकरण के नोडल डा. सीपी सिंह ने टीम के साथ दो दिन पहले छापामारी की थी। इसमें रिठौरा में कब्रिस्तान के पास रिजवान सिद्दीकी क्लीनिक चलता पाया गया। जांच में प्रमाण पत्र, चिकित्सकीय योग्यता भी नहीं पाई गई।

इसके चलते डा. सीपी सिंह ने थाना हाफिजगंज पुलिस को चिकित्सक के खिलाफ तहरीर भेजी है। कहाकि है कि संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। वहीं दो दिन पहले बिसारतगंज में भी एक संविदा फार्मासिस्ट क्लीनिक पर बैठा मिला था। इस मामले दो दिन तक बातचीत चलने के बाद गुरुवार को बड़े अधिकारियों के दखत के बाद मामला रफा दफा हो गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.