Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर लोहे के बक्से में बच्चे की लाश मिलने से सनसनी, अंदर रखे थे टॉफी और कुरकुरे!

    Updated: Tue, 02 Dec 2025 12:32 PM (IST)

    बरेली में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर एक बच्चे का शव लोहे के बक्से में मिला। बक्से में टॉफी और कुरकुरे भी थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बच्चे की पहचान करने की कोशिश कर रही है। शुरुआती जांच में गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।

    Hero Image

    बक्से की जांच करते पुलिसकर्मी।

    जागरण संवाददाता, बरेली। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर नकटिया पुल के नीचे एक लोहे के बक्से में बच्चे का शव बरामद हुआ है। बक्से के अंदर टॉफी और कुरकुरे भी पड़े थे। बच्चे की उम्र आठ से नौ वर्ष बताई जा रही है। पुलिस शिनाख्त का प्रयास कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर लोहे के बक्से में मिला बच्चे का शव

    इज्जतनगर पुलिस के मुताबिक, सुबह कुमराह गांव में प्रधान ने सूचना दी कि नकाटिया नदी के पास एक लोहे का बक्सा पड़ा है जिसमें बच्चे का शव है। पुलिस ने बक्सा खोलकर देखा तो नारंगी रंग की टीशर्ट और काले रंग के लोअर में एक बालक का शव था। उसे लाल रंग के कपड़े से ढका गया था। बक्से के अंदर खाने के लिए कुरकुरे, टॉफी समेत अन्य सामान था। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पता किया लेकिन कोई भी उसे पहचानता नहीं था।

    पुलिस ने फोटो दिखाकर की पहचान कराने की कोशिश

    इज्जतनगर इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि आसपास के लोगों को भी फोटो दिखाकर बच्चे की पहचान कराई जा रही है। अब तक कि तफ्तीश में बच्चों की गला घोंटकर हत्या की बात सामने आ रही है, क्योंकि उसके गले पर निशान हैं साथ ही उसके आंख पर भी चोट के निशान हैं। मौत की असल वजह पोस्टमार्टम में स्पष्ट होगी।