Move to Jagran APP

बरेली में प्रदेश प्रभारी बाेले- पहले जनता चोर लुटेरों से भयभीत थी, आज खुली हवा में ले रही सांस

UP Assembly Elections 2022 प्रदेश प्रभारी राम मोहन ने कहा भाजपा सरकार से पहले जनता चोर लुटेरों से भयभीत थी आज भू माफिया तस्कर चोर लुटेरे बदमाश सलाखों के पीछे हैं बहुत से जमींदोज हो गए हैं आज जनता खुली हवा में सांस ले रही है।

By Ravi MishraEdited By: Published: Wed, 22 Dec 2021 02:55 PM (IST)Updated: Wed, 22 Dec 2021 02:55 PM (IST)
बरेली में प्रदेश प्रभारी बाेले- पहले जनता चोर लुटेरों से भयभीत थी, आज खुली हवा में ले रही सांस
बरेली में प्रदेश प्रभारी बाेले- पहले जनता चोर लुटेरों से भयभीत थी, आज खुली हवा में ले रही सांस

बरेली, जेएनएन। UP Assembly Elections 2022 : प्रदेश प्रभारी राम मोहन ने कहा भाजपा सरकार से पहले जनता चोर लुटेरों से भयभीत थी आज भू माफिया तस्कर चोर लुटेरे बदमाश सलाखों के पीछे हैं बहुत से जमींदोज हो गए हैं आज जनता खुली हवा में सांस ले रही है।पिछली सरकारों में गांव के लोग बीमार पड़ते थे तो अस्पताल जाने के लिए सही रास्ता नहीं थी आज गांव से गांव तक सारी सड़कें नजर आ रही हैं रात के समय किसी समय भी आप लोग अस्पताल या दूरदराज के शहरों को बेखौफ जा सकते हैं।

prime article banner

मुख्यमंत्री ने गांव गांव शौचालय, आवास, क्रीड़ा स्थल, सुलभ शौचालय, उज्जवला गैस, घर घर बिजली कनेक्शन आदि की सुविधाएं दी है। प्रधानमंत्री किसान निधि किसानों खाते में सीधी वही जाती है जिससे किसान अपने खेतों में बीज खाद पानी की व्यवस्था आराम से कर सके। उन्होंने विरोधी पार्टियों पर तीखे प्रहार किए कहा भाजपा की लहर को देखते हुए अन्य पार्टियां बौखला गई हैं अनगिनत तक आरोप-प्रत्यारोप लगाते वोटरों को भड़काने का काम कर रही हैं आप लोग बहकावे में ना आए । निडर निर्भीक होकर वोट दें।

पीलीभीत में संजय सिंह बाेले- बढ़ रहा भाजपा का कुनबा

पीलीभीत में सदर विधायक संजय सिंह गंगवार ने कहा कि दिन पर दिन भारतीय जनता पार्टी का परिवार बढ़ रहा है। पार्टी की नीतियों एवं योगी सरकार की योजनाओं से समाज का हर तबका लाभान्वित हो रहा है। उन्हाेंने अपने ये विचार एक कार्यक्रम के दाैरान व्यक्त किए।  

कार्यक्रम में विकासखंड मरौरी के ग्राम दहगला के पूर्व प्रधान जशपाल सिंह, ग्राम प्रधान रमपुरिया मनोज कुमार,ग्राम प्रधान देशनगर मानसिंह यादव , ग्राम प्रधान बख़्सपुर,ग्राम प्रधान विलगवां गंगाराम, ग्राम प्रधान ललपुरिया साहेव सिंह गंगाराम ,ग्रामप्रधान सिरसा लालजीत, ग्राम प्रधान रूरा रामनगर से वीरेन्द्र , ग्रामप्रधान विलगवां गंगा प्रसाद ,ग्राम प्रधान पिपरिया अगरु भगवान दास,ग्राम प्रधान गौहनिया नरेंद्र पाल, ग्रामप्रधान बेहरी सोभरन, प्रधान ग्राम प्रधान सैदपुर शिवम, ग्रामप्रधान दियूनी केसरपुर संजय रहें। 

इसके अलावा ग्रामप्रधान मंगदपुर प्रेम बहादुर मंगदपुर, शांति स्वरूप शर्मा पूर्व प्रधान सिरसा एवं विकासखंड अमरिया के ग्राम माधोपुर फरदिया से मिंटू गंगवार के साथ आए शिव स्वरूप सक्सेना, महेश सक्सेना, नरेश चंद्र, ओम प्रकाश, डॉ मुकेश, राजकुमार सक्सेना को कमल का पटुका पहनाकर किया भाजपा परिवार में शामिल कराया। सदर विधायक ने इन सभी लोगों को पार्टी की नीतियों व सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए प्रोत्साहित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK