Move to Jagran APP

प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े बयान, गन्‍ने के भुगतान के लिए भटकते घूम रहे किसान

उप्र गन्ना पूर्ति एवं खरीद अधिनियम के तहत गन्ना आपूर्ति करने के 14 दिन के भीतर मूल्य भुगतान हो जाना चाहिए परंतु जिले की तीन चीनी मिलें इसका पालन नहीं कर रहीं। किसान अपने ही पैसे के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

By Ravi MishraEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 07:36 AM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 07:36 AM (IST)
प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े बयान, गन्‍ने के भुगतान के लिए भटकते घूम रहे किसान
किसान अपने ही पैसे के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

बरेली, जेएनएन। चुनावी मौसम में भाजपा सहित अन्य प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता किसानों के हितों को लेकर बड़े बड़े दावे, घोषणाएं तो कर रहे लेकिन पीलीभीत जिले में वर्तमान पेराई सत्र में किसानों का गन्ना मूल्य समय पर दिलाने का काम नहीं हो रहा है। किसान अपने अपने क्षेत्र की चीनी मिलों में लगातार गन्ना आपूर्ति कर रहे हैं लेकिन शहर की एलएच चीनी मिल को छोड़कर अन्य चीनी मिलें किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं कर रही हैं। दोनों सहकारी चीनी मिलों तथा बरखेड़ा की निजी चीनी मिल ने अभी तक वर्तमान पेराई सत्र में खरीदे गए गन्ने का मूल्य भुगतान शुरू नहीं किया है। उप्र गन्ना पूर्ति एवं खरीद अधिनियम के तहत गन्ना आपूर्ति करने के 14 दिन के भीतर मूल्य भुगतान हो जाना चाहिए परंतु जिले की तीन चीनी मिलें इसका पालन नहीं कर रहीं। ऐसे में इस बार भी पिछले पेराई सत्र की भांति किसानों का गन्ना मूल्य का बकाया बढ़ रहा है। किसान अपने ही पैसे के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

loksabha election banner

पिछले साल नवंबर के अंतिम सप्ताह में जिले की चारों चीनी मिलों में पेराई सत्र शुरू हो गया था। त से चीनी मिलें लगातार किसानों का गन्ना लेकर पेराई करके चीनी उत्पादन कर रही हैं। वर्तमान में चीनी मिलों पर 151 करोड़ 30 लाख 55 हजार रुपये गन्ना मूल्य बकाया हो चुका है। अगर जल्द भुगतान शुरू नहीं हुआ तो यह बकाया बढ़ता जाएगा। किसानों का कहना है कि उन्हें गन्ना बीज, खाद, सिंचाई खर्च करके फसल तैयार करनी पड़ती है। इसके बाद खेतों से गन्ना कटाई तथा चीनी मिल या सेंटर तक गन्ना ढुलाई पर नकद खर्च करना होता है। चीनी मिलों से गन्ना मूल्य भुगतान मिलना अनिश्चित रहता है। अगर समय पर भुगतान मिलता रहे तो कोई समस्या ही न रहे।

चीनी मिलों पर बकाया गन्ना धनराशि की स्थिति

चीनी मिल                            बकाया

एलएच चीनी मिल                   19 करोड़ 28 लाख 73 हजार

बजाज हिंदुस्तान बरखेड़ा          73 करोड़, 89 लाख 75 हजार

बीसलपुर सहकारी चीनी मिल        28 करोड़ 82 लाख 81 हजार

पूरनपुर सहकारी चीनी मिल          22 करोड़ 46 लाख 72 हजार

एलएच चीनी मिल ने किसानों को और दिए 27.33 करोड़: शहर की एलएच चीनी मिल पर किसानों का बकाया नहीं है। यह मिल वर्तमान पेराई सत्र में खरीदे जा रहे गन्ने का हर सप्ताह भुगतान कर रही है। चीनी मिल की ओर से संबद्ध किसानों के खातों में 27 करोड़ 33 लाख 61 हजार रुपये और भेजे हैं। इससे पूर्व चीनी मिल वर्तमान पेराई सत्र का 226 करोड़ 17 लाख 84 हजार रुपेये गन्ना मूल्य का भुगतान कर चुकी है। इस तरह वर्तमान पेराई सत्र में विगत 9 जनवरी तक खरीदे गन्ने का समस्त मूल्य भुगतान जोकि 253 करोड़ 61 लाख 45 हजार होता है, यह पूरा किसानों को कर दिया गया है। चीनी मिल के कारखाना प्रबंधक आशीष गुप्ता के अनुसार उप्र गन्ना पूर्ति एवं खरीद अधिनियम का पूर्ण पालन करते हुए गन्ना मूल्य का भुगतान गन्ना खरीद के 14 दिनों के भीतर किया जा रहा है। मिल में अब तक 82 लाख 70 हजार 800 क्विंटल गन्ना की पेराई हो चुकी है।

क्‍या बोले किसान: किसान नत्‍थूलाल ने कहा कि पिछले बरस शुरुआत में ही बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल को 11 पर्ची ट्राली गन्ना दिया था। पूरा वर्ष बीत जाने के बाद भी मात्र चार पर्चियों का भुगतान मिला है। नए सत्र में भी तीन ट्राली गन्ना फैक्ट्री को दिया है। पता नहीं कि भुगतान कब मिलेगा। वहीं किसान पोथीराम ने बताया कि पिछले पेराई सत्र में 35 पर्ची गन्ना बजाज मिल में को दिया था। जिसमें से मात्र 6 पर्चियों का भुगतान खाते में आया है। बाकी की 29 गन्ना पर्ची का भुगतान अभी तक बकाया है। किसान देवदत्‍त का कहना है कि पिछले वर्ष फरवरी माह में 16 पर्ची का गन्ना बजाज मिल को दिया था। अभी तक मात्र 4 पर्ची का भुगतान हुआ है। शेष 12 पर्चियों का गन्ना मूल्य भुगतान अभी तक नहीं मिला।

क्‍या बोले जिला गन्‍ना अधिकारी: जिला गन्‍ना अधिकारी पीलीभीत जितेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि शहर की एलएच चीनी मिल किसानों को लगातार गन्ना मूल्य का भुगतान दे रही है। गन्ना मूल्य भुगतान में इस चीनी मिल की स्थिति सबसे अच्छी रही है। जिले की दोनों सहकारी चीनी मिलें भी भुगतान कर रही हैं। बरखेड़ा की बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल पर ज्यादा बकाया है। मिल प्रबंधन को बकाया गन्ना मूल्य भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। इसके बाद बजाज मिल ने पिछले बकाया का भुगतान शुरू कर दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.