पीलीभीत में टीकाकरण के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, वैक्‍सीन लगे बिना ही पोर्टल पर चढ़ाए जा रहे आंकड़े

जनपद में कोविड-19 टीकाकरण में हुई घपलेबाजी की परतें खुलने लगी हैं। प्रदेश रैंकिंग में टाप करने की चाहत ने फर्जी टीकाकरण को बढ़ावा दे दिया जिससे बिना टीका लगवाए ही फर्जी आंकड़ें चढ़ा दिए गए। सभी विकास खंडों में फर्जी टीकाकरण तेजी से हुआ है।