Move to Jagran APP

बरेली में 11 हजार लोगों ने लगवाया कोरोना वायरस से बचाव का टीका, जानें अब तक कितनेे लोग लगवा चुके हैं वैक्सीन

Bareilly Coronavirus Vaccination News कोरोना के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए जिले में बुधवार को भी टीकाकरण हुआ। हालांकि लंबे समय बाद लक्ष्य आम दिनों के मुकाबले काफी कम था। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.आरएन सिंह ने बताया कि बुधवार को 11006 लोगों ने टीकाकरण कराया।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Thu, 23 Sep 2021 11:05 AM (IST)Updated: Thu, 23 Sep 2021 11:05 AM (IST)
बरेली में 11 हजार लोगों ने लगवाया कोरोना वायरस से बचाव का टीका, जानें अब तक कितनेे लोग लगवा चुके हैं वैक्सीन
जिले में 56 केंद्रों पर 12 हजार लोगों के टीकाकरण का था लक्ष्य

बरेली, जेएनएन। Bareilly Coronavirus Vaccination News : कोरोना के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए जिले में बुधवार को भी टीकाकरण हुआ। हालांकि लंबे समय बाद लक्ष्य आम दिनों के मुकाबले काफी कम था। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.आरएन सिंह ने बताया कि बुधवार को बरेली में 11,006 लोगों ने टीकाकरण कराया। जबकि लक्ष्य 12 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का था, यानी करीब 91.72 फीसद टीकाकरण हुआ। 45 प्लस आयुवर्ग में पांच हजार लोगों के मुकाबले 4,077 लोगों ने टीकाकरण कराया। वहीं, 18 प्लस आयुवर्ग में पांच हजार लोगों के मुकाबले 4,627 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इसके अलावा दो हजार युवाओं को दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य था, इस आयुवर्ग में 2,302 लोगों ने टीकाकरण कराया।

loksabha election banner

शहर में आज नौ जगह कैंप लगाकर टीकाकरण : कैंप कार्यालय गांधी नगर- 300, ईसीएचएस पीसी क्लीनिक-50, शांति विहार में सत्योदय पब्लिक स्कूल - 200, रुहेलखंड यूनिवर्सिटी - 150, एयरफोर्स बरेली - 200, आइवीआरआइ बरेली - 150, बरेली मिलिट्री हास्पिटल - 100 (यहां केवल सैन्य अधिकारियों और सैनिकों को वैक्सीन लगेगी), जोगीनवादा स्थित अल्पसंख्यक कार्यालय - 200, रेती चौराहा के पास खान काम्पलेक्स - 200।

आयकर भवन में लगा वैक्सीनेशन कैंप, प्रशंसा पत्र वितरित : कोरोना से रोकथाम के लिए बुधवार को आयकर भवन में टीकाकरण कैंप का शुभारंभ मुख्य आयकर आयुक्त जयंत डिडडी और प्रधान आयकर आयुक्त देवेंद्र सिंह कल्याण ने किया। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगाए गए कैंप में 60 कर्मचारियों ने कोरोना रोधी टीका लगवाया। मुख्य आयकर आयुक्त ने भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को आयकर विभाग में शत-प्रतिशत सफल बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी मास्क पहनना एवं हाथ की सफाई दिन में जरूर करते रहें।

प्रधान आयकर आयुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने परिवार सहित इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। समाज को यह संदेश दें कि आयकर परिवार पूर्णरूपेण टीकाकरण का लाभ ले चुका है। विशिष्ट अतिथि जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह ने बिना किसी भय एवं दबाव के टीका लगाने पर जोर दिया। अपर आयकर आयुक्त एके रावत और एसबी सिंह ने भी टीकाकरण को जरूरी बताया।

मुख्य आयकर आयुक्त ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अपर आयकर आयुक्त एसबी सिंह, आयकर अधिकारी लक्ष्मण सिंह और रवीन्द्र कुमार सिंह को प्रशंसा पत्र दिया। आयकर परिवार को सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया गया। मंच का संचालन रवीन्द्र कुमार सिंह ने किया। इस दौरान लक्ष्मण सिंह, सुनील कुमार रमन, एमएमके अब्बास, प्रमोद रावत, मुकेश कुमार, डीएस नेगी, सुनील कुमार मिश्रा, अरुण कुमार जायसवाल, संजय कुमार कौशल, अतुल मिश्रा, राकेश कुमार सिंह, श्याम लाल आर्या, दीक्षा सिंह, राज कुमार सिन्हा, रजनी चौहान, साक्षी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.