बरेली, जागरण संवाददाता: तिहरे हत्याकांड के आरोपी हिस्ट्रीशीटर सुरेश पाल सिंह तोमर के गुर्गे मुकेश यादव ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। भमोरा के तिकुनिया गांव का रहने वाले आरोपी वारदात के बाद से फरार था। प्राथमिकी में नामजद होने के बाद से वह गांव ही नहीं लौटा। 

मंगलवार को गुपचुप कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अब पुलिस उसे कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी में है। इधर, आगरा निवासी आरोपियों सुभाष पाठक व उसके भाई वीरेंद्र पाल की अग्रिम जमानत अर्जी पर थाने से रिकार्ड ना आ पाने के चलते सुनवाई नहीं हो सकी। अब नौ फरवरी को मामले में अगली सुनवाई होगी।

गोविंदपुर की कटरी में भूमि कब्जे को लेकर हुए तिहरे हत्याकांड में अब तक दोनों पक्षों के तमाम आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। इसमें दोनों पक्षों के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सुरेश पाल सिंह तोमर व सरदार परमवीर सिंह का नाम शामिल है। 

जेल में गैंगवार की आशंका के चलते किया गया शिफ्ट

आरोपी के जेल पहुंचने के बाद वहां गैंगवार की आशंका बढ़ गई, जिसके बाद सरदार परमवीर सिंह को बरेली से शाहजहांपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया। सुरेश पक्ष के तीन गुर्गों विपिन तोमर को बदायूं, विकास तोमर को पीलीभीत व सूरजपाल सिंह को रामपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया। 

इसी बीच, हत्याकांड की पटकथा लिखने वाला आगरा निवासी सुभाष पाठक भाई वीरेंद्र पाल संग गिरफ्तारी से बचने की जुगत में लग गया। 17 जनवरी को सेशन कोर्ट में उसने अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगाई। जिस पर 31 जनवरी को सुनवाई की तारीख तय हुई। इसी दौरान आरोपी हाईकोर्ट भी पहुंचे और अंतरिम जमानत की अर्जी लगाई। 

9 फरवरी को होगी सुनवाई

30 जनवरी को कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई के लिए फरीदपुर पुलिस से प्रकरण में रिकार्ड तलब किया था। रिकार्ड ना आ पाने के चलते मंगलवार को आरोपियों की अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकी। अब नौ फरवरी को मामले में सुनवाई होगी।

इन्होंने कहा...

एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर सुरेश के गुर्गे मुकेश यादव ने अदालत में सरेंडर किया है। प्रकरण में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Edited By: Shivam Yadav