Move to Jagran APP

Top Bareilly News of the Day, 6th August 2019, अनुपम कपूर के चचरे भाई, भारत रक्षा पर्व रथ, अनुच्छेद 370 हटाने का तरीका, शवों से वसूली, मोबाइल ने ली युवक की जान

Top Bareilly News of the day 6 August 2019. शाम पांच बजे तक की बरेली की टॉप खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Abhishek PandeyEdited By: Published: Tue, 06 Aug 2019 06:29 PM (IST)Updated: Tue, 06 Aug 2019 11:37 PM (IST)
Top Bareilly News of the Day, 6th August 2019, अनुपम कपूर के चचरे भाई, भारत रक्षा पर्व रथ, अनुच्छेद 370 हटाने का तरीका, शवों से वसूली, मोबाइल ने ली युवक की जान
Top Bareilly News of the Day, 6th August 2019, अनुपम कपूर के चचरे भाई, भारत रक्षा पर्व रथ, अनुच्छेद 370 हटाने का तरीका, शवों से वसूली, मोबाइल ने ली युवक की जान

बरेली, जेएनएन : बरेली मंडल की कई खबरों ने मंगलवार को सुर्खियां बटोरीं। जिनमें अनुपम कपूर के चचरे भाई, भारत रक्षा पर्व रथ, अनुच्छेद 370 हटाने का तरीका, शवों से वसूली, मोबाइल ने ली युवक की जान आदि खबरें सर्वाधिक चर्चा में रहीं। जानिए शाम पांच बजे तक की बरेली की प्रमुख और चर्चित खबरें। 

loksabha election banner

अनुपम खेर के चचेरे भाई बोले, आतंक का सफाया होगा  

मशहूर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर के चचेरे भाई लगने वाले बीजी खेर भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में असिस्टेंट टेक्निकल अफसर (लैब) हैं। 1989-90 के दौरान कश्मीर से तबादला होकर बरेली आए थे। अब 27 साल बाद कश्मीर में हालात सामान्य होने का रास्ता साफ हुआ है। पूरी उम्मीद है कि जम्मू और कश्मीर से आतंक का सफाया होगा।  

इस लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-anupam-khers-cousin-says-that-hope-to-live-comfortablyi-bareilly-news-19465251.html

भारत रक्षा पर्व के लिए शहर पहुंचा ‘रथ’ 

भारत रक्षा पर्व..एक बार फिर मनाया जा रहा। दैनिक जागरण इसे एक दशक से भी अधिक समय से मनाता आ रहा है। भारत रक्षा रथ मंगलवार सुबह दस बजे बेदी इंटरनेशनल स्कूल पहुंचा। छात्र-छात्राओं ने भारतीय सैनिकों के लिए उपहार साैंपे। इसके बाद रथ सेलेक्शन प्वाइंट चौराहा, धर्मकांटा चौराहा और शील चौराहा पहुंचा। चिह्नित स्थान पर शहरवासी अपनी राखी और बधाई संदेश जवानों के लिए भिजवा सकते हैं।

इस लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-rath-for-bharat-raksha-festival-from-today-in-the-city-bareilly-news-19465034.html

शोध में सुझाया अनुच्छेद 370 हटाने का तरीका  

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित सिंह ने ‘जम्मू-कश्मीर विशेष राज्य और संविधान के अनुच्छेद 370 : एक आलोचनात्मक विधिक अध्ययन’ शोध पत्र में आसानी से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का जिक्र किया। इस तर्क के साथ कि भारत की संसद संप्रभु है। अनुच्छेद 370 हटाने के लिए जम्मू-कश्मीर की नई संविधान सभा या विधानसभा गठित करने की जरूरत नहीं है। 

इस लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-research-suggests-the-way-to-remove-article-370-bareilly-news-19465221.html

मरने के बाद यहां देना होता है टैक्स, लाशों से की जाती वसूली 

बरेली के पोस्टमार्टम हाउस में एक शव के पोस्टमार्टम के बदले 15 सौ रुपये वसूले जाते हैं। दो दिन पहले बिथरी चैनपुर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में शाहजहांपुर के गांव मझला निवासी पुष्पेंद्र सिंह की मौत हो गई थी। जिसका पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे। अारोप है क‍ि कर्मचारियों ने उनसे पोस्टमार्टम करने के ऐवज में रुपये मांगे जिस पर परिजनों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। 

इस लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-after-the-death-tax-has-to-be-paid-here-and-recovery-from-the-corpses-is-bareilly-news-19465127.html 

कांवड़ियों के डीजे में दबी ट्रेन की आहट और मोबाइल ने ली युवक की जान 

प्रेमनगर के बांके की छावनी निवासी टीकापुरी का छोटा पुत्र नीरज (18)  टेंट हाउस में काम करत था। सोमवार सुबह नानी की दवा लेने के लिए मौलानगर जाने को निकला। मोबाइल पर गेम खेलने में व्यस्त होने और पास में ही कांवड़ियों के डीजे बजने से न ट्रेन आती देख सका और आहट सुन सका। चौकी के ठीक पीछे इज्जतनगर की तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। 

इस लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-sense-of-a-train-buried-in-the-dj-of-kanvadi-and-the-mobile-took-the-life-of-a-young-man-bareilly-news-19465105.html

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.