Move to Jagran APP

Top Bareilly News of the Day, 2nd August 2019, बंधक बनाकर डकैती, जनता एक्सप्रेस, सब्जी खरीदना, वेंडिंग जोन, तीन तलाक

Top Bareilly News of the day 2 August 2019. शाम पांच बजे तक की बरेली की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Abhishek PandeyEdited By: Published: Fri, 02 Aug 2019 05:16 PM (IST)Updated: Fri, 02 Aug 2019 10:47 PM (IST)
Top Bareilly News of the Day, 2nd August 2019, बंधक बनाकर डकैती, जनता एक्सप्रेस, सब्जी खरीदना, वेंडिंग जोन, तीन तलाक
Top Bareilly News of the Day, 2nd August 2019, बंधक बनाकर डकैती, जनता एक्सप्रेस, सब्जी खरीदना, वेंडिंग जोन, तीन तलाक

बरेली, जेएनएन : बरेली मंडल की कई खबरों ने शुक्रवार को सुर्खियां बटोरीं। जिनमें बंधक बनाकर डकैती, जनता एक्सप्रेस, सब्जी खरीदना, वेंडिंग जोन, तीन तलाक आदि खबरें सर्वाधिक चर्चा में रहीं। जानिए शाम पांच बजे तक की बरेली की छह प्रमुख और चर्चित खबरें। 

loksabha election banner

प्रधानाचार्य को परिवार सहित बंधक बनाया और घर में डला डाका 

शाहजहांपुर में जलालाबाद-फर्रुखाबाद रोड पर स्वामी असंगदेव विद्यापीठ के प्रधानाचार्य महेश सैनी के घर गुरुवार देर रात डकैतों ने धावा बोल दिया। असलहों के बल पर महेश व उनके परिजनों को बंधक बना लिया। सवा लाख रुपये की नकदी, जेवर व अन्य सामान और घर के बाहर स्थित इलेक्ट्रानिक्स की दुकान का ताला खोलकर छह एलईडी भी लूट ली। लेकिन 200 मीटर दूर हाईवे पर तैनात पुलिस पिकेट को भनक तक नहीं लगी 

इस लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-robbery-in-the-principal-house-in-shahjahanpur-and-they-were-robbed-cash-jewelery-by-making-family-members-hostage-shahjahanpu-news-19454732.html

ट्रैक पर दौड़ते हुए गायब हो गई जनता एक्सप्रेस, मचा हड़कंप 

वाराणसी से देहरादून को जाने वाली जनता एक्सप्रेस (14265) का फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में बिलपुर-टिसुआ के बीच इंजन फेल हो गया। इस दौरान ट्रेन का जीपीएस भी काम नहीं कर रहा था। इससे लोकेशन ना मिलने से मुरादाबाद मंडल तक अफरा-तफरी मच गई। बरेली जंक्शन से आरपीएफ, जीआरपी व रेलवे स्टाफ रूट पर भेजा गया तब ट्रेन की लो‍केशन मिल सकी। हालांकि लोको पायलट ने किसी तरह इंजन को ठीक किया।

इस लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-janata-express-disappeared-while-running-on-track-stirred-up-bareilly-news-19455057.html

चमकदार सब्जी पर न करें भरोसा, जांच परखकर खरीदें सब्जी 

एफएसडीए की टीम ने छापा मारा तो अधिकारियों के सामने मिलावट का खेल बेपर्दा हुआ। तेजाब से आकर्षक बनाई जा रही अदरक पकड़ी। अन्य सब्जियां भी फिंकवाई गईं। अब सब्जी खरीदने के दौरान चमकदार सब्जी को सिर्फ देखकर भरोसा मत करिए। यह दिखावटी सब्जी सेहत के लिए बेहद खतरनाक भी हो सकती है। डाई लगाकर बेची जा रही सब्जी अापके लीवर डैमेज से लेकर कैंसर तक की बीमारी हो सकती है। 

इस लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-just-be-careful-if-you-are-going-to-buy-vegetables-then-it-is-important-for-yourself-to-know-bareilly-news-19454779.html

वेंडिंग जोन में अब दुकान नहीं सिर्फ जगह देगा नगर निगम  

बरेली के नगर आयुक्त सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में टाउन वेंडिंग जोन कमेटी की बैठक हुई। तय हुआ कि नए बने वेंडिंग जोन में नगर निगम कोई पोर्टेबल शॉप (खोखा, ठेला इत्यादि) नहीं देगा। सिर्फ जगह मुहैया कराएगा। सिटी मजिस्ट्रेट की अंतिम रिपोर्ट आने तक इंद्रा मार्केट में बने वेंडिंग जोन यथा स्थिति में रहेगा। 24, वेंडिंग जोन पर चर्चा होने से पंजीकृत 1218 वेंडरों को वेंडिंग जोन में जगह मिलने की आस बंधी है।

इस लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-now-the-shop-will-not-only-place-in-the-vending-zone-municipal-corporation-bareilly-news-19454862.html

शरई अदालतें नहीं दे सकेंगी तत्काल तीन तलाक पर फतवा 

फतवे हमेशा ही देशभर में चर्चा का विषय रहे हैं। सबसे ज्यादा फतवे निकाह, तलाक और हलाला को लेकर ही मांगे जाते हैं। अब तत्काल तीन तलाक को शरीयत की रोशनी में जायज ठहराते ही कानूनी शिकंजा कस जाएगा। फतवे को वैध ठहराना कानून का उल्लंघन माना जाएगा। इससे तलाक से जुड़े मामलों में लिखित फतवे जारी होने का सिलसिला रुकेगा। दारुल इफ्ता के मुफ्ती भी मानते हैं कि हालात दुश्वार होने जा रहे हैं।

इस लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-shari-courts-can-not-give-fatwa-on-immediately-thripple-talaq-bareilly-news-19454923.html    

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.