Move to Jagran APP

Bareilly Top News: सिर्फ एक क्लिक पर पढ़‍िए बरेली व आसपास की बड़ी खबरें जो दिनभर रहीं सुर्खियों में

Bareilly Top News Today सांसद ने इस मुद्दे पर रविवार को ट्वीट कर लिखा है कि यह वित्तीय प्रबंधन है या फिर निजीकरण की तरफ बढ़ाया कदम है। ट्वीटर पर लिखा कि विगत छह वर्षों में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में 72 हजार पदों को रेलवे समाप्त कर चुका है।

By Vivek BajpaiEdited By: Published: Sun, 29 May 2022 05:47 PM (IST)Updated: Sun, 29 May 2022 05:47 PM (IST)
Bareilly Top News: सिर्फ एक क्लिक पर पढ़‍िए बरेली व आसपास की बड़ी खबरें जो दिनभर रहीं सुर्खियों में
बरेली व आसपास की आज की बड़ी खबरें

BJP MP Varun Gandhi ने फिर साधा केंद्र सरकार पर निशाना, बोले- रेलवे में पद समाप्‍त करना निजीकरण की तरफ बढ़ता कदम: केंद्र सरकार की नीतियों की मुखर होकर आलोचना कर रहे सांसद वरुण गांधी ने अब रेलवे में दस हजार पदों को समाप्त करने के प्रयास पर सरकार पर निशाना साधा है। सांसद ने इस मुद्दे पर रविवार को ट्वीट कर लिखा है कि यह वित्तीय प्रबंधन है या फिर निजीकरण की तरफ बढ़ाया कदम है। सांसद ने ट्वीटर पर लिखा कि विगत छह वर्षों में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में 72 हजार पदों को रेलवे समाप्त कर चुका है। अब रेलवे एनसीआर जोन के दस हजार पदों को भी समाप्त करने जा रहा है। समाप्त होती हर नौकरी रेलवे की तैयारी कर रहे करोड़ों युवाओं की उम्मीदें तोड़ रही है। यह वित्तीय प्रबंधन है या फिर निजीकरण की तरफ बढ़ाया जा रहा कदम है? यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर...

loksabha election banner

Badaun News: गाड़ी के सामने आए पशु से बचने के चक्‍कर में पेड़ से टकराई बाइक, ससुर-दामाद की मौत: दसवां संस्कार में शामिल होकर लौट रहे ससुर-दामाद की बाइक पेड़ से टकरा गई, हादसे में दोनों की मौत हो गई। हादसा शनिवार देर रात हुआ है। उनकी जेब से मिलेे कागजों के आधार पर उनकी शिनाख्‍त की गई। बरेली जनपद के थाना भमोरा गांव निवासी सूरजपाल अपने दामाद बदायूं के मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव नवादा सुलरा निवासी विजयवीर के साथ रिश्तेदारी में दसवां संस्कार में शामिल होने गए थे। रात करीब दस बजे वापस लौटते समय ढिलवारी गांव के पास सामने आए पशु से बचने के चक्कर में बाइक पेड़ से जाकर टकरा गई। गांव के लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो उन्हें गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर...

Parrots smuggling in Pilibhit: वन कर्मियों ने फिर पकड़े 60 तोते, बाइक छोड़कर फरार हुआ शिकारी: परिंदों की जान आफत में है। जाल लगाकर इन्हें पकड़ने वाले शिकारी इन दिनों खासे सक्रिय हैं। दो दिन पहले 15 तोतों सहित तीन शिकारी पकड़े गए थे। अब फिर वन कर्मियों की टीम ने एक बाइक पर ले जाए जा रहे 60 तोते पकड़ लिए। हालांकि शिकारी वन कर्मियों को चकमा देकर अपनी बाइक और तोते छोड़कर भागने में सफल रहा। उसकी तलाश की जा रही है। रविवार को सुबह करीब सात बजे सामाजिक वानिकी वन्यजीव प्रभाग के वन कर्मियों की टीम अमरिया क्षेत्र में उत्तराखंड की सीमा पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान सितारगंज बिजटी मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर पीछे कुछ बांधकर आता दिखाई दिया। यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर...

Bareilly News: टायर गोदाम में लगी आग से लाखों का माल जलकर राख, फायरब्रिगेड की तीन गाड़‍ियों ने पाया काबू: चढ़ते पारे के साथ ही आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। रविवार को शहर के एक टायर गोदाम में आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। इससे गोदाम के तमाम टायर जलकर राख हो गए और लाखों का नुकसान हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गा‍ड़‍ियों ने कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। टायर जलने से उठने वाले धुएं के चलते आसपास का पूरा वातावरण धुएं से भर गया। इसके चलते फायर ब्रिगेड को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रेमनगर के सीआइ पार्क स्थित नई बस्‍ती में शाहिद मोबीन का टायर का गोदाम है। उसके पीछे उनका घर है। रविवार सुबह शार्ट सर्किट से टायर के गोदाम में आग लग गई। धुंंआ उठता देखकर आसपास के लोग जुट गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गा‍ड़‍ियांं मौके पर पहुंच गईं।  यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर...

Shahjhanpur News: रामगंगा नदी में डूबकर दो युवकों की मौत, नहाते समय चले गए गहरे पानी में: रामगंगा नदी में नहाने गए दो युवकों की रविवार दोपहर में डूबने से मृत्यु हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने स्वजन को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद दोनों के शव नदी से बाहर निकाले गए। अल्हागंज थाना क्षेत्र के मऊ शाहजहांपुर गांव निवसी फरहद अपने अपने रिश्तेदार कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी आजान के साथ गांव से कुछ दूर रामगंगा नदी में नहाने गए थे। नहाते समय दोनों गहरे पाने में डूब गए। काफी देर तक जब दोनों वापस घर नहीं पहुंचे तो स्वजन ने तलाश शुरू की। दोपहर बाद खेत पर गए ग्रामीणों ने स्वजन को सूचना दी कि फरहद व आजान नदी में डूब गए। जिसके बाद स्वजन व ग्रामीणों ने नदी में दोनों की तलाश की। घटना स्थल से करीब 500 मीटर दूर शव बरामद हुए।  यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर...


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.