Bareilly : एबीवीपी के महानगर सहमंत्री के भाई की पिटाई पर बवाल, थाने में हंगामा

एबीवीपी के कार्यकर्ता घटना के बाद बारादरी थाने पहुंचे। सभी दोनों सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। घंटों पंचायत के बाद बात ना बनी तो किसी ने सिपाहियों की करतूत का वीडिया ट्वीट कर दिया और कार्रवाई की मांग की।